in

कमोडिटी और निवेश एक्सपर्ट जिम रॉजर्स का दावा, शेयर मार्केट में निवेश का यही है सही मौका Business News & Hub

कमोडिटी और निवेश एक्सपर्ट जिम रॉजर्स का दावा, शेयर मार्केट में निवेश का यही है सही मौका Business News & Hub

[ad_1]

Share Market: भारतीय शेयर बाजार पिछले 5 महीनों से बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है. इसकी बड़ी वजह है FIIs का भारत से मोहभंग होना है. इसके चलते शेयर मार्केट की हालत खराब होती जा रही है. 24 फरवरी 2025 तक NSDL की डेटा के मुताबिक, एफआईआई ने इस साल अब तक 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेच दिए हैं. हालांकि, स्ट्रीट स्मार्ट के लेखक और दुनिया के दिग्गज निवेशक जिम रॉजर्स का मानना है कि यह निवेश का एक अच्छा मौका हो सकता है.

इंवेस्टमेंट का ये है बढ़िया मौका: रॉजर्स

ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जाने-माने कमोडिटी और निवेश एक्सपर्ट जिम रॉजर्स का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार में मंदी का यह दौर उन निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, जो लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं. बतौर रॉजर्स, अगर आप सच में एक सफल निवेशक बनना चाहते हैं, तो आपको भीड़ से अलग हटकर सोचने की जरूरत है. बाजार जब कमजोर होता है, तभी निवेश का बढ़िया मौका होता है. रॉजर्स का ऐसा मानना है कि इतिहास गवाह है कि बड़े गिरावट के दौर में धैर्य से काम लेने वाले मुनाफे के हकदार बने. 

एक्सपर्ट्स दे रहे सावधानी बरतने की सलाह

हालांकि, रॉजर्स के विपरीत कई एक्सपर्ट्स चुनौतियों के इस दौर में निवेशकों को सर्तकता बरतने की सलाह दे रहे हैं. पीएल एसेट मैनेजमेंट के क्वांट इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजीज एंड फंड मैनेजर सिद्धार्थ वोरा ने ईटी नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा कि शेयर मार्केट की मौजूदा चुनौतीपूर्ण स्थिति में लार्जकैप स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए क्योंकि ये बाजार के उतार-चढ़ाव का बेहतर तरीके से सामना करने में सक्षम होते हैं. 

इसी तरह से डीआर चोकसी फिनसर्व के मैनेजिंग डायरेक्टर देवेंद्र चोकसी ने बताया कि इस समय कई बड़े निवेशक और फंड मैनेजर महंगे स्टॉक्स को बेचकर वैल्‍यू-ओरिएंटेड क्‍वालिटी शेयरों का रूख कर रहे हैं. बेशक एफआईआई की बिकवाली से मिड और स्मॉल-कैप स्टॉक्स पर दबाव बना हुआ है, लेकिन बिकवाली का यह दौर ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलेगा. एक्सपर्ट्स का मानना है कि FIIs को हमेशा अच्छे व सस्ते शेयरों की तलाश होती है. ऐसे में अगर बाजार में स्थिरता आती है, हालात बदलते हैं तो एफआईआई फिर से भारतीय बाजारों में अपनी वापसी करेंगे. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: 

#

क्या किम जोंग के इशारे पर चुराए गए 13 हजार करोड़! FBI ने किया दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो चोरी का पर्दाफाश

[ad_2]
कमोडिटी और निवेश एक्सपर्ट जिम रॉजर्स का दावा, शेयर मार्केट में निवेश का यही है सही मौका

भारत और पाकिस्तान के बीच 2025 में होंगे 3 और क्रिकेट मैच, सितंबर में होगा एशिया कप का आयोजन! Today Sports News

भारत और पाकिस्तान के बीच 2025 में होंगे 3 और क्रिकेट मैच, सितंबर में होगा एशिया कप का आयोजन! Today Sports News

Handloom unit in Tamil Nadu to make smart yoga mats Business News & Hub

Handloom unit in Tamil Nadu to make smart yoga mats Business News & Hub