in

‘कमीने’ के सेट पर नाराज हो गई थीं प्रियंका: फिल्म के 16 साल पूरे होने पर विशाल भारद्वाज ने पूछा क्या अब भी नाराज हो तुम? Latest Entertainment News

‘कमीने’ के सेट पर नाराज हो गई थीं प्रियंका:  फिल्म के 16 साल पूरे होने पर विशाल भारद्वाज ने पूछा क्या अब भी नाराज हो तुम? Latest Entertainment News

[ad_1]

50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘कमीने’ के रिलीज को 16 साल पूरे हुए। इस खास मौके पर प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर मेमोरी नोट लिखा था। अपने पोस्ट में उन्होंने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया था।

प्रियंका के इस पोस्ट को डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिपोस्ट करते हुए लिखा- ‘मुझसे पूछो कि मुझे उन दिनों की कितनी याद आती है। तुम मेरे करियर के सबसे बेहतरीन कौलेबरेशन में से एक रही हो। याद है एक दिन, जब तुम गुस्सा हो गई थी तो मैंने एक नैपकिन पर हाथ से एक कविता लिखी थी और तुम्हें मनाने के लिए भेज दी थी।’

विशाल ने आगे कविता की कुछ लाइन शेयर करते हुए लिखा- ‘दूसरी जंगलेदम को खत्म हुए भी बीते साल। अब भी कुछ जापानी अफसर छुपे मिले हैं ड्यूटी पर। तुम से कब अब मिलना होगा..क्या अब भी नाराज हो तुम?’ इस पर प्रियंका ने जवाब दिया, ‘हाहाहा आपसे कौन नाराज रह सकता है? आइए मिलते हैं।’

बता दें कि 18 अगस्त को प्रियंका ने ‘कमीने’ फिल्म की कई फोटो के साथ अपने किरदार ‘स्वीटी भोपे’ के बारे में एक लंबा नोट लिखा।

QuoteImage

मैं मियामी, फ्लोरिडा में दोस्ताना की शूटिंग कर रही थी, जिसका निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे थे। अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम अभिनय कर रहे थे। एक शाम शूटिंग खत्म होने के बाद मैंने विशाल भारद्वाज का मिस्ड कॉल देखा। क्या? मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहती थी और कभी नहीं सोचा था कि वो उस समय मेरी कमर्शियल इमेज के कारण मुझे कास्ट करेंगे।’ उन्होंने कहा कि वह मुझसे मिलने आना चाहेंगे, और वो मियामी आए भी। मुझे याद है उन्होंने मुझे कहानी सुनाई थी और मैंने कहा था, ठीक है, इसमें लगभग 8 सीन हैं। और उन्होंने कहा, इस पर काम करने से यह और भी बेहतर हो जाएगा। मुझ पर भरोसा करो और मैंने ऐसा ही किया।

QuoteImage

प्रियंका ने आगे लिखा- ‘उन्होंने मुझे फिल्म का हिस्सा बनने के लिए आभार कहा और वादा किया कि वो मेरे लिए कुछ अविश्वसनीय बनाएंगे। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं उनके साथ काम करने के लिए लालची थी। कुछ साल बाद हमने ‘7 खून माफ’ फिल्म बनाई।’

प्रियंका की वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्काई इज पिंक’ में देखा गया था। इस गैप के दौरान वो हॉलीवुड प्रोजेक्ट में ज्यादा नजर आई हैं। हाल ही में उनकी हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टैट’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसमें वो दमदार एक्शन करते नजर आएंगी। वहीं, अगर उनके बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो डायरेक्टर एसएस राजमौली की अगली फिल्म में महेश बाबू के साथ दिखेंगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
‘कमीने’ के सेट पर नाराज हो गई थीं प्रियंका: फिल्म के 16 साल पूरे होने पर विशाल भारद्वाज ने पूछा क्या अब भी नाराज हो तुम?

हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाली GST मिल सकती है खुशखबरी! जानें क्या है मामला? Business News & Hub

हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाली GST मिल सकती है खुशखबरी! जानें क्या है मामला? Business News & Hub

‘उन्हें बोलने में दिक्क्त हो रही है’, विनोद कांबली के हेल्थ पर उनके छोटे भाई ने दिया बड़ा अपडेट Today Sports News

‘उन्हें बोलने में दिक्क्त हो रही है’, विनोद कांबली के हेल्थ पर उनके छोटे भाई ने दिया बड़ा अपडेट Today Sports News