in

कमाल! Jio से सस्ते प्लान में दोगुना डेटा और अन्य बेनेफिट दे रही यह कंपनी, चेक करें डिटेल Today Tech News

कमाल! Jio से सस्ते प्लान में दोगुना डेटा और अन्य बेनेफिट दे रही यह कंपनी, चेक करें डिटेल Today Tech News

[ad_1]

निजी टेलीकॉम कंपनियों के महंगे रिचार्ज से लोग परेशान हो चुके हैं. पिछले कुछ समय में लोग निजी कंपनियों को छोड़कर सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के साथ जुड़ने लगे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह सस्ते रिचार्ज प्लान है. दरअसल, BSNL सस्ती दरों में डेटा और कॉलिंग जैसी सुविधा दे रही है. आज हम कंपनी के एक ऐसे ही प्लान के बारे में जानेंगे, जो Jio के मुकाबले सस्ता है, लेकिन इसमें दोगुना डेटा मिलता है.

BSNL का 229 रुपये का प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी का यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. निजी कंपनियों की तुलना में यह काफी सस्ता है और इसमें कई अन्य बेनेफिट्स भी ऑफर किए जाते हैं. इस प्लान में यूजर्स को पूरे एक महीने की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2GB डेटा यानी 30 दिनों में 60GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही यूजर्स प्लान में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS का फायदा उठा सकते हैं. 

Jio का 249 का प्लान

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी अपने इस प्लान में BSNL के मुकाबले कम बेनेफिट देती है. वैलिडिटी से शुरुआत करें तो यह प्लान सिर्फ 28 दिनों तक वैलिड रहता है. इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 1GB डेटा ही ऑफर किया जा रहा है. यानी यूजर्स को पूरे प्लान में सिर्फ 28GB डेटा दिया जाएगा. इसके अन्य बेनेफिट में डेली 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग है. इस प्लान के साथ कंपनी जियो सिनेमा (बेसिक), जियो टीवी और जियो क्लाउड की भी एक्सेस दे रही है.

BSNL सस्ते में दे रही अधिक बेनेफिट

दोनों प्लान को कंपेयर किया जाए तो BSNL कम पैसे में अधिक वैलिडिटी और डेटा दे रही है. BSNL 249 रुपये का भी एक और प्लान ऑफर कर रही है, जिसमें 229 वाले प्लान की तरह सेम बेनेफिट मिल रहे हैं, लेकिन वैलिडिटी 30 दिनों की जगह बढ़कर 45 दिन हो जाती है. यानी 20 रुपये ज्यादा देकर 15 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी ली जा सकती है.

ये भी पढ़ें-

बिना नंबर सेव किए भी मोबाइल पर दिखेगा कॉलर का नाम, सरकार ने कंपनियों को दे दिए आदेश, फ्रॉड रोकने की कोशिश

[ad_2]
कमाल! Jio से सस्ते प्लान में दोगुना डेटा और अन्य बेनेफिट दे रही यह कंपनी, चेक करें डिटेल

बिना चोट के शरीर के इन अंगों में बनी हुई है सूजन? समझ लें हो रही हैं ये खतरनाक बीमारियां Health Updates

बिना चोट के शरीर के इन अंगों में बनी हुई है सूजन? समझ लें हो रही हैं ये खतरनाक बीमारियां Health Updates

Donald Trump’s inauguration: Schedule and other key details  Today World News

Donald Trump’s inauguration: Schedule and other key details  Today World News