in

कमल हासन सार्वजनिक रूप से माफी मांगे: KFFC बोली- 30 मई तक माफी नहीं मांगी तो कर्नाटक में ‘ठग लाइफ’ नहीं रिलीज होने देंगे Latest Entertainment News

कमल हासन सार्वजनिक रूप से माफी मांगे:  KFFC बोली- 30 मई तक माफी नहीं मांगी तो कर्नाटक में ‘ठग लाइफ’ नहीं रिलीज होने देंगे Latest Entertainment News

[ad_1]

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने गुरुवार को कहा कि वे ‘ठग लाइफ’ को कर्नाटक में तब तक रिलीज नहीं होने देगा, जब तक एक्टर कन्नड़ भाषा के बारे में अपनी विवादित टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांग लेते हैं।

30 मई तक सार्वजनिक रूप माफी मांगे

KFCC के अध्यक्ष एम नरसिम्हालु ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कई कन्नड़ समूहों ने उनकी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। हमने मिलकर इस मामले पर चर्चा की और हमने फैसला किया कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए। चैंबर के पदाधिकारी उनसे मिलने और बातचीत करने का कोशिश कर रहे हैं। हम इस बात से सहमत हैं कि उन्होंने जो किया वह गलत था।

कमल हासन की नई फिल्म ठग लाइफ 5 जून को रिलीज होगी।

कमल हासन की नई फिल्म ठग लाइफ 5 जून को रिलीज होगी।

वहीं, केएफसीसी के पूर्व अध्यक्ष सा रा गोविंदू ने कहा कि अगर एक्टर 30 मई तक माफी नहीं मांगते हैं तो केएफसीसी यहां फिल्म को रिलीज नहीं होने देगी। उन्होंने कहा,’हमें कमल हासन से कोई सहानुभूति नहीं है। अगर वह आज या कल में सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो हम कन्नड़ कार्यकर्ताओं का समर्थन करेंगे और जमकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। हम किसी भी हालत में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे।’

कन्नड़ भाषा तमिल से नहीं पैदा हुई

साल 2008-2010 के बीच केएफसीसी की प्रमुख रहीं अभिनेत्री जयमाला ने कहा, ‘जब भी कोई भाषा विवाद होता है, तो सभी कन्नड़ लोगों को एकजुट होना चाहिए। यह हमारा कर्तव्य है। कमल हासन ने जानबूझकर या अनजाने में जो कहा, वह गलत था। कन्नड़ तमिल से पैदा नहीं हुई है।’

उन्होंने यह भी कहा कि गलती को उचित ठहराने की बजाय उसके लिए खेद व्यक्त करने में कुछ भी गलत नहीं है। हम उनसे बात करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके शब्द कन्नड़ लोगों को बहुत आहत करने वाले थे। माफी मांगना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है।

कन्नड़ एक्टर की तरफ इशारा करके कहा

24 मई को चेन्नई में अपनी नई फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने कन्नड़ एक्टर शिव राजकुमार की ओर इशारा करके कहा था- ‘शिव राजकुमार मेरे परिवार जैसे हैं, इसलिए यहां हैं। मैंने अपनी बात जीवन, संबंध और तमिल से शुरू की। आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से निकली है, इसलिए आप भी हमारे ही हिस्से हैं।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
कमल हासन सार्वजनिक रूप से माफी मांगे: KFFC बोली- 30 मई तक माफी नहीं मांगी तो कर्नाटक में ‘ठग लाइफ’ नहीं रिलीज होने देंगे

‘यह आतंकवाद है…’, पंजाबी RCB फैन को स्टेडियम में नहीं घुसने दिया; फैन का पोस्ट वायरल Today Sports News

‘यह आतंकवाद है…’, पंजाबी RCB फैन को स्टेडियम में नहीं घुसने दिया; फैन का पोस्ट वायरल Today Sports News

क्या वाकई कोरोना से ही बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के मामले? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर Health Updates

क्या वाकई कोरोना से ही बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के मामले? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर Health Updates