‘कमर में डाला हाथ फिर खिंचवाई फोटो’, हरियाणा में एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ इस गंदी हरकत पर अब तक क्या हुई कार्रवाई Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Karnal Latest News: हरियाणा के करनाल में अभिनेत्री मौनी रॉय के साथ हुई घटना सुर्खियों में है. एक इवेंट में कुछ बुजुर्गों ने उनके साथ अश्लील हरकत की थी. जिसके बारे में खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर कर बताया बीते शनिवार को था. आइए जानते हैं अब तक इस मामल में क्या कार्रवाई हुई है.

मौनी रॉय की तस्वीर (credit- instagram mauni roy)

करनाल: हरियाणा के करनाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय एक इंवेट शो कर गई थी. जहां उनके साथ बदसलूकी की जानें की खबर सामने आई थी. खुद मौनी रॉय ने बीते दिन शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि कैसे इवेंट के दौरान दादा-दादी के उम्र के अंकल में उनके साथ छेड़छाड़ की और कमर पर हाथ रख जबरन फोटों खिचवाई. मौनी रॉय के साथ हुई इस घटना को अब तक 24 घंटे से ज्यादा समय हो गया है. मगर अब तक इस पर हरियाणा पुलिस ने क्या कार्रवाई की है आइए जानते है.

पुलिस सूत्र ने बताया कि उनके पास इस मामले को लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है. बताते चलें कि अपर्णा यादव बीते शुक्रवार को एक इंवेट में पहुंची थी. उनका आरोप है कि जब वह स्टेज पर जा रही थी, तो कुछ मर्दों ने उनके साथ छेड़छाड़ की और फोटो खीचते समय गलत इरादे से उन्होंने मेरी कमर को छुआ. उन्होंने लिखा, ‘जब मैंने कहा, सर कृपया अपना हाथ हटा लें, तो उन्होंने मुझको अभद्र टिप्पणी की.’ उन्होंने कहा मुश्किल से उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस की. उन्होंने आखिर में लिखा कि मैं अपमानित और सदमे में हूं और चाहती हूं कि अधिकारी इस असहनीय व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई करें.

वहीं इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से जब पूछा गया कि अभिनेत्री मोनी रॉय ने अपनी सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्ति दर्ज करवाई है कि हरियाणा के करनाल में उनके साथ बदसलूकी हुई है. तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं प्रत्यक्षदर्शी नहीं था, आप प्रत्यक्षदर्शी होंगे पर फिर भी ये जो छोटी घटनाएं होती होती हैं उसकी भ्रसक निंदा करनी चाहिए. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दो माली वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली के माली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारे देश की चिंता करते हैं और हरियाणा के माली मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हैं, जो पूरी निष्ठा से अपना काम कर रहे हैं.

About the Author

authorimg

Abhijeet Chauhan

न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ें

homeharyana

हरियाणा में एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ इस गंदी हरकत पर अब तक क्या हुई कार्रवाई

[ad_2]