in

कभी पैसों के लिए किए साइड रोल, 20 साल बाद भी एक्ट्रेस को करियर में करना पड़ रहा स्ट्रगल Latest Entertainment News

कभी पैसों के लिए किए साइड रोल, 20 साल बाद भी एक्ट्रेस को करियर में करना पड़ रहा स्ट्रगल Latest Entertainment News

[ad_1]

Dalljiet Kaur Struggle Days: आज हम टीवी के एक जाने-माने चेहरे के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता और अपनी अलग पहचान बनाई. ये एक्ट्रेस पिछले 20 सालों से इंडस्ट्री में खुद को साबित कर रही हैं. आज भी इस मुकाम पर वह एक अच्छे और आइकॉनिक रोल की तलाश में हैं. ये एक्ट्रेस भी फिल्म ‘दशमी’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. 

कभी पैसो के लिए किए साइड रोल

जी हां हम बात कर रहे हैं ‘इस प्यार को क्या नाम दूं?’, ‘कुलवधू’, ‘नच बलिए’ और ‘बिग बॉस’ जैसे हिट शोज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस दलजीत कौर की. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में चल रही हैं.

दलजीत ने अपनी एक्टिंग से भी दर्शकों के दिलों पर राज किया. लेकिन, मशहूर होने के बाद भी एक समय ऐसा आया जब दलजीत के पास अच्छी नौकरी नहीं थी और पैसे भी नहीं थे.


दलजीत ने अपनी जिंदगी में ऐसा दौर भी देखा है जब उन्हें पैसों के लिए साइड रोल करने पड़े. लेकिन एक्ट्रेस ने स्ट्रगल के उन दिनों में भी खुद को और अपने बेटे को बहुत अच्छे से संभाला. 20 साल तक एक्टिंग करने के बाद भी एक्ट्रेस को लंबे समय से लीड रोल की जगह सपोर्टिंग रोल ही मिल रहे हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने ये भी कहा था कि उन्होंने ‘काला टीका’ शो सिर्फ पैसों की वजह से किया था. अपनी बातचीत में एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि अब समय आ गया है और उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में 20 साल तक जो मेहनत की है, उसका इनाम उन्हें मिलना चाहिए. 


दलजीत ने कहा, ‘अब मुझे अच्छे रोल और अच्छे प्रोजेक्ट मिलने चाहिए. मैं खुद को स्क्रीन पर देखना पसंद करती हूं. मैं हर तरह के रोल के साथ न्याय करने की पूरी कोशिश करूंगी.’ पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2023 में दलजीत कौर ने केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही उनके रिश्ते में खटपट शुरू हो गई थी.

इसके बाद से ही दोनों के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है. एक्ट्रेस अपने हसबैंड से शादी के 10 महीने बाद ही अलग हो गई और अब दोनों एक दूसरे से लीगली लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  YRKKH Spoiler: अभिरा-अरमान की शादी में आएगी अड़चन, रूही देगी बड़ी साजिश को अंजाम, शो की कहानी में आया नया ट्विस्ट



[ad_2]
कभी पैसों के लिए किए साइड रोल, 20 साल बाद भी एक्ट्रेस को करियर में करना पड़ रहा स्ट्रगल

जींद में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना:  अलेवा में 77, नरवाना में 23 एमएम बारिश, तापमान में गिरावट – Jind News Latest Haryana News

जींद में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना: अलेवा में 77, नरवाना में 23 एमएम बारिश, तापमान में गिरावट – Jind News Latest Haryana News

कोलकाता रेप केस: डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से की ये 6 डिमांड, देखें – India TV Hindi Politics & News

कोलकाता रेप केस: डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से की ये 6 डिमांड, देखें – India TV Hindi Politics & News