in

कभी खाई दर-दर की ठोकरें-झेली बॉडीशेमिंग, सेट पर खिल्ली उड़ाते थे लोग, आज हैं TV की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस Latest Entertainment News

कभी खाई दर-दर की ठोकरें-झेली बॉडीशेमिंग, सेट पर खिल्ली उड़ाते थे लोग, आज हैं TV की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

#

टीवी में हर बदलते दौर के साथ कई ऐसे चेहरे सामने आए जिन्होंने बहुत कम समय में ही दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बना ली. शिवांगी जोशी भी एक ऐसा ही नाम हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस 25 साल की उम्र में …और पढ़ें

आज अपना जन्मदिन मना रहीं शिवांगी जोशी को बहुत लोग नायरा के तौर पर भी जानते हैं. वो बरसों से चले आ रहे सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दूसरी जेनरेशन की लीड के तौर पर नजर आई थीं. छोटी सी उम्र में शिवांगी जोशी ने पर्दे पर वो सफलता हासिल की जो हर एक्ट्रेस का ख्वाब होता है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम  shivangijoshi18)

शिवांगी जोशी का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के अपनी पहचान हासिल की, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस असल में पहले कोरियोग्राफर और डॉक्टर बनना चाहती थीं. शिवांगी जोशी ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वो डांस में करियर बनाना चाहती थीं और अगर ऐसा न होता तो वो डॉक्टर बन जातीं क्योंकि वो पढ़ाई में काफी अच्छी थीं.

शिवांगी जोशी का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के अपनी पहचान हासिल की, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस असल में पहले कोरियोग्राफर और डॉक्टर बनना चाहती थीं. शिवांगी जोशी ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वो डांस में करियर बनाना चाहती थीं और अगर ऐसा न होता तो वो डॉक्टर बन जातीं क्योंकि वो पढ़ाई में काफी अच्छी थीं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम  shivangijoshi18)

एक्ट्रेस के एक्टिंग करियर की शुरुआत लोगों के तानों के डर की वजह से हुई थी. लोगों के तानों के डर से शिवांगी मुंबई आ गई थीं जहां उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. अपनी शुरुआती जर्नी के बारे में बात करते हुए शिवांगी ने कहा था कि जब वो मुंबई आई, तो यहां मैचबॉक्स के साइज के कमरे में उनका दम घूंटता और उन्हें नींद ही नहीं आती थी.

एक्ट्रेस के एक्टिंग करियर की शुरुआत लोगों के तानों के डर की वजह से हुई थी. लोगों के तानों के डर से शिवांगी मुंबई आ गई थीं जहां उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. अपनी शुरुआती जर्नी के बारे में बात करते हुए शिवांगी ने कहा था कि जब वो मुंबई आई, तो यहां मैचबॉक्स के साइज के कमरे में उनका दम घूंटता और उन्हें नींद ही नहीं आती थी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम  shivangijoshi18)

ईटाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि सीरियल की दुनिया में उनका सफर आसान नहीं था. अपने पहले सीरियल के बारे में बात करते हुए शिवांगी ने कहा था कि वो एक्टिंग में बिलकुल नई थीं. उन्हें एक्टिंग की एबीसीडी भी नहीं आती थी. ऐसे में शूटिंग के पहले दिन जब वो गड़बड़ कर रही थीं, तो सेट पर मौजूद सीनियर एक्टर उनकी खिल्ली उड़ाते.

ईटाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि सीरियल की दुनिया में उनका सफर आसान नहीं था. अपने पहले सीरियल के बारे में बात करते हुए शिवांगी ने कहा था कि वो एक्टिंग में बिलकुल नई थीं. उन्हें एक्टिंग की एबीसीडी भी नहीं आती थी. ऐसे में शूटिंग के पहले दिन जब वो गड़बड़ कर रही थीं, तो सेट पर मौजूद सीनियर एक्टर उनकी खिल्ली उड़ाते. (फोटो साभार इंस्टाग्राम  shivangijoshi18)

शिवांगी जोशी ने बताया था कि मुंबई आने के बाद वो हर दिन कम से कम 4 ऑडिशन देती थीं. वो बिना एज ग्रुप की परवाह किए रोज ऑडिशन देतीं और उन्होंने 6 महीने तक लगातार ऑडिशन दिया जिसके बाद जाकर उन्हें तमिल एड फिल्म से पहला ब्रेक मिला.

शिवांगी जोशी ने बताया था कि मुंबई आने के बाद वो हर दिन कम से कम 4 ऑडिशन देती थीं. वो बिना एज ग्रुप की परवाह किए रोज ऑडिशन देतीं और उन्होंने 6 महीने तक लगातार ऑडिशन दिया जिसके बाद जाकर उन्हें तमिल एड फिल्म से पहला ब्रेक मिला. (फोटो साभार इंस्टाग्राम  shivangijoshi18)

ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के सीरियल बेगुसराय का भी हिस्सा रही थीं, लेकिन इस शो से उन्हें निकाल दिया गया था. उस वक्त कहा गया था कि शिवांगी जोशी का काम और सेट पर उनका व्यवहार दोनों अच्छा नहीं था जिसके चलते मेकर्स ने उन्हें बाहर कर दिया था.

ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के सीरियल बेगुसराय का भी हिस्सा रही थीं, लेकिन इस शो से उन्हें निकाल दिया गया था. उस वक्त कहा गया था कि शिवांगी जोशी का काम और सेट पर उनका व्यवहार दोनों अच्छा नहीं था जिसके चलते मेकर्स ने उन्हें बाहर कर दिया था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम  shivangijoshi18)

बेगुसराय, ये रिश्ता…, बेइंतेहां, बरसातें जैसे शोज से पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकीं शिवांगी एक समय पर टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शामिल थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवांगी अपने सीरियल के लिए 1 लाख से 1.5 लाख रुपए की फीस चार्ज करती हैं.

बेगुसराय, ये रिश्ता…, बेइंतेहां, बरसातें जैसे शोज से पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकीं शिवांगी एक समय पर टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शामिल थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवांगी अपने सीरियल के लिए 1 लाख से 1.5 लाख रुपए की फीस चार्ज करती हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम  shivangijoshi18)

सीरियल्स के अलावा शिवांगी ब्रैंड्स से भी काफी मोटी कमाई करती हैं. वो ब्रैंड्स एंडोर्समेंट के लिए 6-7 लाख रुपए चार्ज करती हैं. लग्जरी लाइफ की शौकीन शिवांगी जोशी के पास कई लग्जरी गाड़ियां और 2 आलीशान बंग्ले हैं.

सीरियल्स के अलावा शिवांगी ब्रैंड्स से भी काफी मोटी कमाई करती हैं. वो ब्रैंड्स एंडोर्समेंट के लिए 6-7 लाख रुपए चार्ज करती हैं. लग्जरी लाइफ की शौकीन शिवांगी जोशी के पास कई लग्जरी गाड़ियां और 2 आलीशान बंग्ले हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम  shivangijoshi18)

homeentertainment

कभी खाई दर-दर की ठोकरें-झेली बॉडीशेमिंग, सेट पर खिल्ली उड़ाते थे लोग

[ad_2]
कभी खाई दर-दर की ठोकरें-झेली बॉडीशेमिंग, सेट पर खिल्ली उड़ाते थे लोग, आज हैं TV की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस

U.S. remittance tax plan may hit Indian households, rupee: GTRI Business News & Hub

U.S. remittance tax plan may hit Indian households, rupee: GTRI Business News & Hub

भारत में आईफोन Assemble होता है या Manufacture, जानें दोनों में क्या होता है अंतर? Today Tech News

भारत में आईफोन Assemble होता है या Manufacture, जानें दोनों में क्या होता है अंतर? Today Tech News