in

‘कब शुरू होगा, कब खत्म होगा और कब लागू होगा?’ जाति जनगणना पर ओवैसी ने पूछा सवाल Politics & News

‘कब शुरू होगा, कब खत्म होगा और कब लागू होगा?’ जाति जनगणना पर ओवैसी ने पूछा सवाल Politics & News

[ad_1]

Image Source : ANI
असदुद्दीन ओवैसी।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार से जाति जनगणना कराए जाने को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा कि देश में जाति जनगणना कब कराई जाएगी और इसकी प्रक्रिया कब तक पूरी होगी? ओवैसी ने पसमांदा और गैर-पसमांदा मुसलमानों की भी अलग-अलग गणना कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि हम देशभर में जाति जनगणना की मांग उठाते रहे हैं। आखिरी बार जाति जनगणना 1931 में हुई थी, ऐसे में अगर जाति सर्वेक्षण होगा तो पता चलेगा कि किसे कितना लाभ मिल रहा है और किसे नहीं, इसलिए यह जरूरी है।

#

‘समयसीमा बता दें बीजेपी-एनडीए’

जाति जनगणना पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मेरी पार्टी ने 2021 से मांग की थी कि देश भर में जाति सर्वेक्षण होना चाहिए। आखिरी जाति सर्वेक्षण 1931 में हुआ था, अगर जाति सर्वेक्षण होगा तो पता चलेगा कि किसे कितना लाभ मिल रहा है और किसे नहीं, किसकी आमदनी क्या है और कौन सी कास्ट ज्यादा आगे बढ़ गई, कौन पीछे रह गया, इसलिए यह जरूरी है। हम भाजपा और एनडीए से सिर्फ एक बात कहना चाहेंगे, हमें समयसीमा बता दीजिए कि यह कब शुरू होगा, कब खत्म होगा और कब लागू होगा? क्या यह 2029 के संसदीय चुनावों से पहले हो जाएगा या नहीं होगा?”

पसमांदा मुसलमानों की जमीनी हकीकत आएगी सामने

वहीं पसमांदा मुसलमानों के जाति सर्वेक्षण को लेकर ओवैसी ने आगे कहा, “पसमांदा मुसलमानों की स्थिति की जमीनी हकीकत सभी को पता चल जाएगी, उन्हें पता चल जाएगा कि गैर-पसमांदा मुसलमानों की स्थिति कितनी खराब है, ये सब जरूरी है। ताकि यह सुनिश्चित हो कि लाभ हाशिये पर पड़े लोगों को मिले। जब अमेरिका ने सकारात्मक कार्रवाई की बात की, तो अफ्रीकी-अमेरिकी, यहूदी और चीनी इससे लाभान्वित हुए। अमेरिका शक्तिशाली होता गया। इसलिए, भारत के लिए ऐसी जनगणना होना जरूरी है। उसके बाद, उन्हें जरूरी कदम उठाने होंगे।” एक अन्य बयान में उन्होंने कहा कि जातिगत आंकड़ों के अभाव के कारण निष्पक्ष नीतिगत निर्णय नहीं हो पा रहे हैं, जिससे देश को पुरानी पड़ चुकी 1931 की जाति जनगणना पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- 

‘100 पाकिस्तानियों का समाधान है, नमो मिसाइल, शेर के आगे नहीं खेलना चाहिए’, पीएम मोदी के सामने बोला ये नेता-VIDEO

झारखंड में अस्पतालों के कचरों के डिस्पोजल को लेकर हाई कोर्ट सख्त, जवाब दाखिल नहीं करने पर जताई नाराजगी

Latest India News



[ad_2]
‘कब शुरू होगा, कब खत्म होगा और कब लागू होगा?’ जाति जनगणना पर ओवैसी ने पूछा सवाल

Pahalgam terror attack: EAM Jaishankar speaks to European Union counterpart Kaja Kallas Today World News

Pahalgam terror attack: EAM Jaishankar speaks to European Union counterpart Kaja Kallas Today World News