[ad_1]
Rinku Singh In Rinku Singh: रिंकू सिंह (Rinku Singh) इन दिनों यूपी टी20 लीग (UP T20 League 2024) में मेरठ मारविक्स की कप्तानी कर रहे हैं. 25 अगस्त से शुरू हुए टूर्नामेंट का पहला ही मुकाबला रिंकू सिंह की मेरठ मारविक्स और काशी रुद्रास के बीच खेला गया. मुकाबले में कप्तान रिंकू सिंह उसी अंदाज़ में दिखाई दिए, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. रिंकू ने 350 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की.
हालांकि कप्तान रिंकू सिंह ने जैसे ही 350 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करना शुरू की, वैसे ही उनकी टीम मुकाबला जीत गई. रिंकू ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. रिंकू की टीम ने बड़े ही धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की.
लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रिंकू सिंह नंबर 5 पर बैटिंग के लिए उतरे थे. रिंकू जब बैटिंग के लिए आए, तब मेरठ मारविक्स को जीत के लिए सिर्फ 5 रनों की दरकार थी. रिंकू ने पहली गेंद पर एक रन लिया. फिर जब उन्हें दोबारा स्ट्राइक मिली, तब जीत के लिए सिर्फ 4 रन चाहिए थे. अब दोबारा रिंकू ने सिंगल लेने का फैसला नहीं किया और जोरदार छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. इस छक्के के साथ रिंकू सिंह 2 गेंदों में 7* रनों के निजी स्कोर पर पहुंच गए. इस तरह रिंकू ने जैसे ही 350 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग शुरू की, वैसे ही उनकी टीम को जीत मिल गई.
9 ओवर में ही जीत लिया मैच
गौरतलब है कि रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मारविक्स ने 9 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया. मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए उतरी काशी रुद्रास 19.2 ओवर में 100 रनों पर ऑलआउट हो गई. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ मारविक्स ने 9 ओवर में ही जीत अपने नाम कर ली. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे स्वास्तिक चिकारा ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 26 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 66 रन स्कोर किए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 253.85 का रहा.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
कप्तान रिंकू सिंह ने 350 के स्ट्राइक रेट से बनाने शुरू किए रन, तुरंत जीत गई टीम