[ad_1]
Rohit Sharma As Captain: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता. वहीं, अब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम के सामने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया होगी. बहरहाल, क्या रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब होंगे? कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के रिकॉर्ड क्या कहते हैं? अब तक रोहित शर्मा ने 140 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें भारत ने 101 मैच जीते हैं. जबकि भारत को 33 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 3 मैच ड्रॉ रहे हैं.

वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा की कप्तानी कैसी रही है?
रोहित शर्मा ने 54 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. जिसमें भारत ने 40 वनडे जीते हैं. जबकि 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 74.07 फीसदी मैच जीते हैं. रोहित शर्मा ने 22 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें टीम इंडिया ने 12 टेस्ट जीते हैं. साथ ही 9 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 3 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने 50 फीसदी मैच जीते.
टी20 फॉर्मेट में कैसा रहा है रोहित शर्मा की कप्तानी का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने वनडे और टेस्ट मैचों के अलावा 62 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को 49 जीत मिली. जबकि टीम इंडिया को 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा एक मैच टाई पर खत्म हुआ. इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 74.41 फीसदी मैच जीते. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि क्या रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने में कामयाब होते हैं? इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया था. महेन्द्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
कप्तान के तौर पर कैसा रहा है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, जानें आंकड़ो की जुबानी