[ad_1]
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 29 जनवरी को गॉल के स्टेडियम में पहले मुकाबले के शुरू होने के साथ हो गया। इस सीरीज में कंगारू टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ संभाल रहे हैं, जिन्होंने टॉस जीतने के साथ पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई और इसे उनके बल्लेबाजों ने पहले दिन के खेल में पूरी तरह से सही भी साबित किया जिसमें खुद स्मिथ का नाम भी शामिल है। गॉल टेस्ट के पहले दिन के आखिर सेशन में स्टीव स्मिथ अपने टेस्ट करियर का 35वां शतक लगाने में कामयाब रहे, जिसके साथ ही उन्होंने कई दिग्गजों को एकसाथ पीछे भी छोड़ने का काम किया।
स्टीव स्मिथ ने सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा सहित इन चार दिग्गजों को छोड़ा पीछे
स्टीव स्मिथ का एकबार फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के साथ बल्ले से अपने उसी पुराने रूप में दिखाई दिए। भारत के खिलाफ इस साल की शुरुआत में सिडनी में खेले गए टेस्ट मुकाबले में स्मिथ बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन श्रीलंका दौरे पर पहुंचने के साथ स्मिथ ने 35वां टेस्ट शतक लगाते हुए एकसाथ कई दिग्गजों को पीछे छोड़ने का काम किया। स्टीव स्मिथ अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जिसमें अब वह अगला शतक लगाते ही दिग्गज भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ की बराबरी कर लेंगे। स्मिथ ने अपने 35वें टेस्ट शतक के दम पर सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, यूनिस खान और महेला जयवर्धने को एक झटके में पीछे छोड़ने का काम किया।
एशिया में स्मिथ ने लगाया छठा टेस्ट शतक
एशियाई हालात में स्टीव स्मिथ का ये छठा टेस्ट शतक है जिसमें श्रीलंका में वह अपना तीसरा टेस्ट शतक लगाने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा स्मिथ के नाम भारत में तीन टेस्ट शतक दर्ज हैं। स्मिथ गॉल टेस्ट में बल्लेबाजी करने जब उतरे तो उन्होंने पहला रन बनाने के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने दस हजार रनों के आंकड़े को भी पूरा किया, जिससे वह सिर्फ एक रन ही दूर थे। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 10000 या उससे अधिक रन बनाने वाले अब तक सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं, जिसमें उनसे पहले रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ ही ये कारनामा करने में कामयाब हो सके हैं।
ये भी पढ़ें
हार्दिक पांड्या का जलवा जारी, धाकड़ खेल से आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन
IPL 2025 से पहले इस टीम ने लॉन्च की अपनी नई जर्सी, जानिए क्या है स्पेशल?
[ad_2]
कप्तानी संभालते ही गरजा स्टीव स्मिथ का बल्ला, एक झटके में छोड़ा गावस्कर और लारा सहित – India TV Hindi