[ad_1]
सोनम और जाह्नवी कपूर, कपूर खानदान की दो ग्लैमरस पीढ़ियों का रिप्रेजेंट करती हैं, जिन्होंने फैशन की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. सोनम ने जहां ट्रेंड सेट करने की शुरुआत की, वहीं जाह्नवी ने उन्हीं ट्रेंड्स को नए अंदाज में आगे बढ़ाया है. दोनों की स्टाइल जर्नी देखकर कहना मुश्किल है कि फैशन की असली क्वीन कौन है.

जब सोनम कपूर ने सांवरिया से अपना डेब्यू किया था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि ये खूबसूरत आंखों वाली एक्ट्रेस बाद में हमें इतनी आइकोनिक इंस्पायर्ड लुक्स देंगी.

शियर गाउन से लेकर रॉयल सिल्क तक, सोनम हमेशा कान्स रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती और स्टाइल से सबका ध्यान खींचती रही हैं.

इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर उनके अनोखे ड्रेप्ड साड़ी लुक्स ने उनके बेहतरीन फैशन सेंस को साबित किया और उन्हें ग्लोबल फैशन फोर्स के रूप में स्थापित किया.

फैशन आइकन के रूप में खुद को मजबूत करते हुए, सोनम भारत की पहली डियोर की ग्लोबल एंबेसडर बनीं. इसके बाद से उन्होंने फ्रेंच फैशन हाउस के कॉट्योर पीसेस में सभी का मन मोह लिया.

वहीं जाह्नवी भी पीछे नहीं हैं. यह उभरती स्टार अक्सर बाल्मैन, मियु मियु और राल्फ लॉरेन जैसे लग्जरी कॉट्योर में नजर आती हैं, जो उनके ग्लोबल हाई फैशन के बढ़ते शौक को साबित करता है.

जाह्नवी के वॉर्डरोब में मनीष मल्होत्रा और फाल्गुनी-शेन पीकॉक जैसे डिजाइनर्स के आउटफिट्स देखे जा सकते हैं. वह न सिर्फ ट्रेंड फॉलो करती हैं बल्कि खुद ट्रेंड क्रिएट भी करती हैं.

हाल ही में लैक्मे फैशन वीक 2025 में, जाह्नवी कपूर ने डिजाइनर राहुल मिश्रा के लिए रैंप वॉक किया, जिसमें उन्होंने एक ब्लैक बांधनी बॉडीकॉन ड्रेस के ऊपर एक लंबा ब्लैक कोट पहना था.

जाह्नवी के फैशन में इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल का परफेक्ट मिक्स देखने को मिलता है. जाह्नवी कपूर, सोनम को अपनी स्टाइल आइकन मानती हैं.
Published at : 24 Oct 2025 05:26 PM (IST)
[ad_2]
कपूर फैमिली में कौन बड़ा फैशन आइकन, सोनम या जाह्नवी? देखें तस्वीरें


