in

कपूरथला में फूट-फूटकर रोईं डॉ. मनमोहन सिंह की बहन: याद किए बचपन के दिन, बोलीं- लोगों के दिलों में सदा जीवित रहेंगे – Kapurthala News Chandigarh News Updates

कपूरथला में फूट-फूटकर रोईं डॉ. मनमोहन सिंह की बहन:  याद किए बचपन के दिन, बोलीं- लोगों के दिलों में सदा जीवित रहेंगे – Kapurthala News Chandigarh News Updates

[ad_1]

अमरजीत कौर डॉ मनमोहन सिंह को याद करती हुई।

#

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का वीरवार देर रात को देहांत हो गया। जिसके बाद कपूरथला में रहने वाली उनकी बहन अमरजीत कौर का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके घर में शोक का माहौल है। उनकी बहन भी कुछ दिनों से बीमार है।

.

उनकी बहन अमरजीत कौर बार-बार बचपन के दिन याद कर रो रही है। वो कहती है कि मनमोहन हम सब भाई बहनों में सबसे होनहार थे। बहन का परिवार डॉ मनमोहन सिंह की उपलब्धियों और उनके स्वभाव को याद कर उनको नमन कर रहे है।

बहन अमरजीर कौर और उनके भांजे कवरजीत सिंह के अनुसार, डॉ मनमोहन सिंह अपने सरल स्वभाव और अपने जनहित कार्यों के लिए हमेशा देश के लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री के भांजे ने कहा कि वह जब भी अमृतसर आते थे तो रेस्ट हाउस में ही सभी पारिवारिक सदस्यों को बुलाकर वहीं मिलते थे। उन्होंने यह भी बताया कि 4 साल पहले जब डॉक्टर मनमोहन सिंह अमृतसर आए थे तब उनसे मुलाकात हुई थी।

[ad_2]
कपूरथला में फूट-फूटकर रोईं डॉ. मनमोहन सिंह की बहन: याद किए बचपन के दिन, बोलीं- लोगों के दिलों में सदा जीवित रहेंगे – Kapurthala News

#
सना रईस खान पर वकालत के नियम तोड़ने का आरोप:  सोशल एक्टिविस्ट बोले- BB-17 की कंटेस्टेंट का व्यवहार वकील के लिए सही नहीं Latest Entertainment News

सना रईस खान पर वकालत के नियम तोड़ने का आरोप: सोशल एक्टिविस्ट बोले- BB-17 की कंटेस्टेंट का व्यवहार वकील के लिए सही नहीं Latest Entertainment News

RBI का तोहफा, थर्ड पार्टी एप्स से प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स के लिए UPI एक्सेस को मंजूरी दी Business News & Hub

RBI का तोहफा, थर्ड पार्टी एप्स से प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स के लिए UPI एक्सेस को मंजूरी दी Business News & Hub