[ad_1]
संबोधित करते हुए राज्य के सीएम सरदार भगवंत मान।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कपूरथला में पवित्र काली बेईं की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि संत सीचेवाल ने एक असंभव कार्य को संभव कर
.
सीएम मान ने कहा- इस वक्त पानी को बचाना हमारे लिए बहुत अहम काम है। जब हमारी सरकार बनी तब पंजाब राज्य का सिर्फ 21 प्रतिशत पानी इस्तेमाल कर रहा था। आज सरकार को तीन साल होने को आए, हम आज के समय में 63 प्रतिशत पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुरानी नहरें, खड्डे और अन्त पानी के स्रोतों को फिर से चालू किया गया, जिससे हर गांव में पानी की सप्लाई बढ़ी और किसानों को इसकी भरपूर मदद मिली।
सीएम भगवंत मान ने आगे कहा- मेरा लोगों से आग्रह है कि जहां भी पानी वेस्ट किया जा रहा हो, उसे रोकना है और लोगों को भी जागरूक करना है। ये हमारा काम हैं। लुधियाना का बुड्ढा नाला की समस्या को जल्द हमारी सरकार हलक करेगी। सांसद संत सीचेवाल को इस बारे में बताया गया और उन्हें इसकी समस्या का भी जल्द से जल्द हल करवाने का आग्रह किया गया।
सीएम मान बोले- बेअदबी करने वालों को होगी सख्त सजा
सीएम मान ने कहा- बेअदबी करने वालों को सख्त से सख्त सजा देने के लिए हमारी सरकार कानून लेकर आई है। अगर हमारा बाप हमारे घर में सुरक्षित नहीं है, तो बार वालों को हम क्या कहेंगे। ऐसे में सभी तथ्यों को देखते हुए हमने ये लॉ बनाया है। जिससे शरारती तत्वों को सबक मिल जाए कि हमें ऐसा नहीं करना है। मगर ये हमारे लिए दुख की बाद है कि हमें गुरु साहिब की सुरक्षा के लिए कानून बनाना पड़ रहा है, क्योंकि हम तो गुरु से मांगते हैं कि वह हमारी रक्षा करें।
सीएम मान ने हरियाणा को दी नसीहत
सीएम मान ने हरियाणा को नसीहत देते हुए कहा- हरियाणा वाले भी हमारे भाई हैं, मगर प्यार से हमसे आप जो मर्जी मांग लो, हम दे देंगे। मगर जबरदस्ती हम कोई भी चीज नहीं देंगे। हमारी सरकार दस लाख रुपए तक का जीवन बीमा स्कीम लेकर आई है।
जिसमें मरीज को अच्छे अस्पताल में दस लाख तक का इलाज फ्री मिलेगा। जिसमें कम से कम पेपर वर्क रखा गया है। सिर्फ आप आधार और वोटर कॉर्ड लेकर अस्पताल जाओ, इलाज करवाकर वापस आ जाओ। बिल का हिसाब हमारी सरकार करेगी।
[ad_2]
कपूरथला के सुलतानपुर लोधी पहुंचे CM भगवंत मान: पवित्र काली बेईं कार सेवा के 25वीं वर्षगांठ में हुए शामिल, सांसद सीचेवाल की सराहना की – Kapurthala News