[ad_1]
Last Updated:
कपिल शर्मा का जबसे सुनील ग्रोवर के साथ विवाद हुआ है, तब से लोग उन्हें घमंडी बताने लगे हैं लेकिन हाल ही में एक अन्य कॉमेडियन ने उनका बचाव किया है. और कहा है कि वे घमंडी नहीं है बल्कि विनम्र हैं. उन्होंने कहा, वो…और पढ़ें
राजीव ठाकुर ने कपिल को बताया विनम्र
हाइलाइट्स
- द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा रहे कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने कपिल का बचाव किया
- . उन्होंने कपिल और सुनील के बीच हुई लड़ाई के बारे में भी बात की,
- बताया सुनील ग्रोवर का द कपिल शर्मा शो में अलगाव क्यों हुआ
नई दिल्लीः कपिल शर्मा को अक्सर सुनने में आता है कि वे काफी एरोगेंट यानी घमंडी किस्म के इंसान हैं. उन्हें लेकर ऐसी धारणा उनके को-स्टार कलाकार सुनील ग्रोवर के साथ उनके विवाद के बाद से ज्यादा बनने लगी है. एक बार अभिनेत्री उपासना सिंह ने भी कहा था कि कपिल इतने व्यस्त हो गए थे कि उन्हें ठीक से नमस्ते भी नहीं कर पाए. उपासना उनके शो में कपिल की बुआ का रोल प्ले करती थीं. लेकिन अब एक दूसरे कॉमेडियन कपिल शर्मा का बचाव किया है.
जी हां, द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा रहे कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने कपिल का बचाव किया है और कहा है कि कपिल पर बहुत ज़्यादा दबाव रहता है. उन्होंने कपिल और सुनील के बीच हुई लड़ाई के बारे में भी बात की, जिसके कारण द कपिल शर्मा शो में उनका अलगाव हुआ, लेकिन आखिरकार वे द ग्रेट इंडियन कपिल शो में फिर से साथ आए. राजीव ठाकुर ने अहंकार के दावों के खिलाफ कपिल शर्मा का बचाव करते हुए कहा कि वो बहुत ज्यादा प्रेशर में काम करते हैं. वो बहुत दबाव में रहते हैं और लोग इसे नहीं समझते.’ 2 से 2.5 घंटे की स्क्रिप्ट कौन याद रख सकता है? उन्होंने कभी भी कोई गलती नहीं की, एक बार भी नहीं. वो अपनी हर एंट्री में एक नया जोश भर देते हैं. उन्होंने आगे कहा, परफोर्मेंस के अलावा, उन्हें मेहमानों का स्वागत करना पड़ता है, उन्हें सहज महसूस कराना पड़ता है और चैनल की क्रिएटिव टीम के साथ बैठकर शो पर काम करना पड़ता है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर शो 10-12 सालों से सफलतापूर्वक चल रहा है, तो यह उनके प्रयास और कड़ी मेहनत की वजह से है. यह अहंकार की बात नहीं है. अगर मैं उनके जितना मशहूर हो गया, तो मैं भी अपना दिमाग खो सकता हूं’
राजीव ठाकुर ने कहा कि कपिल शर्मा अपनी सफलता के बावजूद विनम्र बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि उन्हें कभी-कभी प्रशंसकों से बातचीत करना थकाऊ लगता है, लेकिन कपिल हमेशा अपने प्रशंसकों से गर्मजोशी से मिलते हैं. कॉमेडियन ने कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच झगड़े के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, कौन नहीं लड़ता? अगर उनका झगड़ा इतना गंभीर था, तो वे आज भी कैसे मिलजुलकर शूटिंग कर रहे हैं? पैसा आपको साथ काम करने के लिए मजबूर कर सकता है, लेकिन अगर आप सेट पर माहौल देखें, तो आप देखेंगे कि वे वास्तव में एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हैं. शूटिंग के बाद भी वे साथ बैठते हैं. जब सुनील शो में नहीं थे, तो कपिल को नुकसान नहीं हो रहा था, और इसके विपरीत. आप इस दोस्ती का दिखावा नहीं कर सकते.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
February 09, 2025, 16:27 IST
[ad_2]
कपिल शर्मा घमंडी हैं? 40 साल का कॉमेडियन बोला, ‘अगर मैं उतना फेमस हो जाता तो मैं दिमाग खो देता..’