[ad_1]
Last Updated:
Kapil Sharma Extortion Case: कपिल शर्मा को धमकी देने वाले दिलीप चौधरी को मुंबई क्राइम ब्रांच ने बंगाल के 24 परगना से पकड़ा. आरोपी ने 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी और खुद को गोल्डी बराड़ व रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा बताया था.
एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा (File Photo : PTI)कपिल शर्मा लगातार टारगेट पर रहे हैं. शर्मा के कनाडा के सरे स्थित कैप्स कैफे पर एक महीने के भीतर दूसरी बार फायरिंग की घटना ने सनसनी फैला दी थी. 7 अगस्त की इस फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में लिखा गया कि कपिल को पहले कॉल किया गया था, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया. इसके बाद कैफे पर हमला किया गया और चेतावनी दी गई कि अगर अब भी नहीं माना गया तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी. इस धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है.
पहली फायरिंग जुलाई में हुई थी, जब बब्बर खालसा से जुड़े हरजीत सिंह ने कैफे पर 9 गोलियां चलाई थीं. उस समय दावा किया गया था कि यह हमला कपिल के शो में निहंग सिखों की वेशभूषा पर की गई टिप्पणी के कारण किया गया. कैफे बंद होने की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ था. अब दूसरी घटना के बाद क्राइम ब्रांच फिर से कपिल शर्मा से पूछताछ करेगी. जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या गैंग से जुड़े लोगों ने कपिल के घर या शूटिंग सेट के आसपास रेकी की है.

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He…और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He… और पढ़ें
[ad_2]
कपिल शर्मा को धमकाने वाला अरेस्ट, गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा गैंग से कनेक्शन?

