in

कपिल शर्मा के शो पर परिणीति की सास हुईं बीमार: पति राघव चड्ढा संग शूट के लिए पहुंची थीं, बीच में रद्द हुई शूटिंग Latest Entertainment News

कपिल शर्मा के शो पर परिणीति की सास हुईं बीमार:  पति राघव चड्ढा संग शूट के लिए पहुंची थीं, बीच में रद्द हुई शूटिंग Latest Entertainment News

[ad_1]

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पॉलिटिशियन पति राघव चड्ढा कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की शूटिंग के लिए पहुंचे थे। लेकिन शो की शूटिंग बीच में ही रद्द हो गई। दरअसल, शो के दौरान राघव चड्ढा की मां की तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें शूटिंग के बीच में ही अस्पताल ले जाना पड़ा।

सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इस खबर की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है। यह घटना 18 जुलाई की है, जब स्टार कपल परिणीति और राघव सेट पर शूट के लिए पहुंचे थे। उस दौरान वहां राघव की मम्मी भी मौजूद थीं। सेट पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। फिलहाल, राघव की मां की हेल्थ और शूटिंग शेड्यूल के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। प्रोडक्शन टीम परिणीति-राघव वाले एपिसोड की शूटिंग के लिए जल्द ही अगली तारीख पर फैसला लेगी।

राघव और परिणीति ने साल 2023 में शादी की थी।

राघव और परिणीति ने साल 2023 में शादी की थी।

बता दें कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन के साथ वापस आ गए हैं। तीसरे सीजन का पहला एपिसोड 21 जून को स्ट्रीम हुआ था, जिसमें सलमान खान नजर आए थे। कपिल का ये शो नेटफ्लिक्स पर वीकली आता है। इस सीजन में पहले ही कुछ बड़े नाम आ चुके हैं।

वहीं परिणीति की वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘लेडीज वर्सेस रिक्की बहल’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह लीड रोल में थे। फिल्म हिट रही जिसके बाद परिणीति को बतौर लीड 2012 की फिल्म ‘इश्कजादे’ में काम मिला। इस फिल्म के लिए परिणीति ने स्पेशल मेंशन का नेशनल अवॉर्ड जीता। तब से लेकर अब तक परिणीति कुल 17 फिल्मों का हिस्सा रही हैं। उनकी पिछली फिल्म चमकीला थी जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
कपिल शर्मा के शो पर परिणीति की सास हुईं बीमार: पति राघव चड्ढा संग शूट के लिए पहुंची थीं, बीच में रद्द हुई शूटिंग

Maulik Pancholy on ‘Murder at the Patel Motel’: ‘I wanted to write a complicated Indian American family’ Latest Entertainment News

Maulik Pancholy on ‘Murder at the Patel Motel’: ‘I wanted to write a complicated Indian American family’ Latest Entertainment News

INDIAN OPEN ATHLETICS | Kiran takes the spotlight in an event missing most top stars Today Sports News

INDIAN OPEN ATHLETICS | Kiran takes the spotlight in an event missing most top stars Today Sports News