in

कपिल देव पर बंदूक तान खड़े हो गए थे युवराज सिंह के पिता, बस चंद सेकेंड की देरी और… Today Sports News

कपिल देव पर बंदूक तान खड़े हो गए थे युवराज सिंह के पिता, बस चंद सेकेंड की देरी और… Today Sports News

[ad_1]

Yograj Singh Pointing a Gun at Kapil Dev: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. कई बार उनके बयान विवादित मोड़ ले लेते हैं. साल 2025 की शुरुआत में योगराज सिंह का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कई बड़े क्रिकेटरों के बारे में बात की है. इस बार उन्होंने सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब वह कपिल देव को मारने के इरादे से पिस्तौल लेकर उनके घर पहुंच गए थे. यह घटना उस समय की है जब कपिल देव ने उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया था.

मां की वजह से बची कपिल की जान

1980-81 में भारत के लिए एक टेस्ट और छह वनडे खेलने वाले योगराज सिंह ने कहा कि उनकी पत्नी ने उन्हें कपिल से यह सवाल पूछने के लिए कहा था. योगराज ने एक पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए खुलासा किया, “जब कपिल देव भारत और नॉर्थ जोन के कप्तान बने, तो उन्होंने मुझे बिना किसी कारण टीम से बाहर कर दिया. इस बात ने मुझे अंदर तक तोड़ दिया. मेरी पत्नी ने कहा कि मुझे कपिल से बात करनी चाहिए, लेकिन मैंने तय किया कि मैं उन्हें सबक सिखाऊंगा.”

योगराज सिंह ने बताया, “मैंने अपनी पिस्टल निकाली और सेक्टर 9 में उनके घर पहुंच गया. कपिल अपनी मां के साथ बाहर आए. मैंने उन्हें गालियां दीं और कहा, ‘तुम्हारी वजह से मैंने अपना दोस्त खोया है. जो तुमने किया है, उसका अंजाम भुगतोगे.’ मैंने कहा, ‘मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन तुम्हारी मां की वजह से मैं ऐसा नहीं करूंगा.’ इसके बाद मैं वहां से चला गया.”

कपिल के माफी मांगने का दावा

योगराज सिंह ने आगे बताया कि कपिल देव ने उनसे माफी मांगी थी. “कपिल ने मुझे मैसेज किया था कि अगले जन्म में हम भाई बनेंगे और एक ही मां से पैदा होंगे. लेकिन आज भी मेरे दिल में वह दर्द और गुस्सा जिंदा है.”

यह भी पढ़ें:

Virat Kohli: मुश्किल में है विराट कोहली का करियर! अब RCB के पूर्व कप्तान का मिला सपोर्ट; जानें क्या कहा

[ad_2]
कपिल देव पर बंदूक तान खड़े हो गए थे युवराज सिंह के पिता, बस चंद सेकेंड की देरी और…

कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच CM सिद्धारमैया का आया बड़ा बयान – India TV Hindi Politics & News

कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच CM सिद्धारमैया का आया बड़ा बयान – India TV Hindi Politics & News

Flipkart और Amazon की सेल शुरू, iPhone 16 Pro Max से लेकर होम अप्लायंसेस पर महाबचत का मौका Today Tech News

Flipkart और Amazon की सेल शुरू, iPhone 16 Pro Max से लेकर होम अप्लायंसेस पर महाबचत का मौका Today Tech News