in

कन्फर्म रेल टिकट में जर्नी डेट बदल सकेंगे: अब फेस और फिंगरप्रिंट से भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, 10 ग्राम सोना ₹1.20 लाख पर पहुंचा Business News & Hub

कन्फर्म रेल टिकट में जर्नी डेट बदल सकेंगे:  अब फेस और फिंगरप्रिंट से भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, 10 ग्राम सोना ₹1.20 लाख पर पहुंचा Business News & Hub

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर रेल टिकट और UPI से जुड़ी रही। अब आप अपने कन्फर्म रेल टिकट में यात्रा तारीख बदलवा सकेंगे और इसके लिए आपको कोई कैंसिलेशन फीस या एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा।

वहीं, UPI यूजर्स अब फेस और फिंगरप्रिंट के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। UPI ऑपरेट करने वाली एजेंसी NPCI के नए बायोमेट्रिक फीचर्स को केंद्र सरकार ने आज यानी 7 अक्टूबर को मंजूरी दे दी है।

इसके अलावा, कल सोने-चांदी के दाम फिर ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 692 रुपए बढ़कर 1,19,941 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले ये 1,19,249 रुपए पर था।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • रियलमी 15 प्रो स्मार्टफोन का गेम ऑफ थ्रोन्स एडिशन लॉन्च होगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. कन्फर्म रेल टिकट में यात्रा की तारीख बदल सकेंगे: एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं लगेगा, दावा- जनवरी 2026 से नई व्यवस्था लागू होगी

अब आप अपने कन्फर्म रेल टिकट में यात्रा तारीख बदलवा सकेंगे और इसके लिए आपको कोई कैंसिलेशन फीस या एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी 7 अक्टूबर को NDTV को दी। उन्होंने बताया कि जनवरी 2026 से यात्री कन्फर्म टिकट को आगे की डेट में चेंज करा सकेंगे।

हालांकि इस प्रक्रिया में तारीख बदलने पर कन्फर्म टिकट की गारंटी नहीं होगी। सीट उपलब्धता के आधार पर ही मिलेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. अब फेस, फिंगरप्रिंट से भी करें UPI पेमेंट: सरकार ने नए फीचर्स को मंजूरी दी, अभी भुगतान के लिए PIN जरूरी था

UPI यूजर्स अब फेस और फिंगरप्रिंट के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। UPI ऑपरेट करने वाली एजेंसी NPCI के नए बायोमेट्रिक फीचर्स को केंद्र सरकार ने आज यानी 7 अक्टूबर को मंजूरी दे दी है।

RBI के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर ने मुंबई में चल रहे ग्लोबल फिन टेक इवेंट में नए फीचर्स को लॉन्च किया है, जल्द ही UPI एप्स इसे एड करेंगे। इसके बाद UPI पेमेंट करने के लिए पिन की जरूरत ऑप्शनल हो जाएगी। NPCI का कहना है कि यह नया तरीका UPI पेमेंट को ज्यादा आसान, सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली बनाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. EPFO की मिनिमम पेंशन बढ़कर ₹2500 होगी: 11 साल से ₹1000 महीने मिल रही, 10-11 अक्टूबर की मीटिंग में फैसला संभव

एम्प्लॉयी पेंशन स्कीन के तहत मिलने वाली एक हजार रुपए महीने की मिनिमम पेंशन बढ़कर 2500 रुपए हो सकती है। EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की मीटिंग में इस पर फैसला हो सकता है। ये मीटिंग 10-11 अक्टूबर को बेंगलुरु में होनी है।

अगर पेंशन बढ़ाने का प्रपोजल मीटिंग में पास हो गया, तो ये 11 साल में पहली बढ़ोतरी होगी। ₹1000 महीने की न्यूनतम पेंशन 2014 में तय की गई थी और तब से ये नहीं बढ़ी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 30 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को न्यूनतम पेंशन मिल रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. 10 ग्राम सोना ₹1.20 लाख पर पहुंचा, ₹692 महंगा हुआ: अगले साल तक ये ₹1.55 लाख तक जा सकता है, चांदी ₹1.49 लाख किलो हुई

सोने-चांदी के दाम में मंगलवार (7 अक्टूबर) को ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 692 रुपए बढ़कर 1,19,941 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले ये 1,19,249 रुपए पर था।

वहीं, चांदी 608 रुपए महंगी होकर 1,49,441 रुपए पर पहुंच गई। कल यानी सोमवार को ये 1,48,833 रुपए पर थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. 2025 TVS रेडर 125 बाइक भारत में लॉन्च: सेफ्टी के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक, शुरुआती कीमत ₹93,800

टीवीएस मोटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर कंप्यूटर बाइक रेडर के दो नए अपडेटेड मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं। इसमें TFT DD नया टॉप वैरिएंट है, जो SX वैरिएंट से ऊपर है, वहीं SXC DD को iGo वैरिएंट से ऊपर रखा गया है।

इन्हें कई नए फीचर्स और बदलाव के साथ इसे पेश किया है। नए वैरिएंट्स में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक सेटअप और सिंगल-चैनल ABS दिया गया है। TFT DD वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 93,800 रुपए और SXC DD वैरिएंट की कीमत 95,600 रुपए रखी गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. 200MP मैन कैमरा वाला वीवो का पहला स्मार्टफोन V60e लॉन्च: AI फीचर्स के साथ 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 6500mAh बैटरी, शुरुआती कीमत 29,999

टेक कंपनी वीवो इंडिया ने आज (7 अक्टूबर) भारत में अपनी V सीरीज में नया स्मार्टफोन वीवो V60e को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला मोबाइल है, जिसमें 200MP मैन कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा, फोन में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, क्वाड कर्व्ड स्क्रीन और 6500mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। भारत में यह पहला फोन है, जो डाइमेंसिटी 7630 टर्बो प्रोसेसर पर काम करता है। मोबाइल एडवांस AI फीचर्स के साथ ही गूगल जेमिनी भी सपोर्ट करता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब अपने जरूरत की खबर पढ़ें…

दिवाली बोनस का सही इस्तेमाल कैसे करें:कितना हिस्सा शॉपिंग के लिए रखें; कितना म्यूचुअल फंड्स, रिटायरमेंट या कर्ज चुकाने में लगाएं

दिवाली को महज 15 दिन बचे हैं। हर साल दिवाली पर ज्यादातर कंपनियां अपने कर्मचारियों को बोनस देती हैं। यह बोनस हमारे लिए खुशियों का तोहफा भी होता है, साथ ही अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का मौका भी।

हालांकि अक्सर होता यह है कि जैसे ही बोनस हाथ में आता है, हम शॉपिंग, नई चीजें खरीदने और शौक पूरे करने में पैसा खर्च कर देते हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इस पैसे का स्मार्ट उपयोग क्या हो सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन हैं यह भी देख लीजिए…

मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल,डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/you-can-change-the-journey-date-of-your-confirmed-train-ticket-136116716.html

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज AUS vs PAK:  ऑस्टेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी मुकाबले जीते, वनडे में 17वीं बार होगा सामना Today Sports News

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज AUS vs PAK: ऑस्टेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी मुकाबले जीते, वनडे में 17वीं बार होगा सामना Today Sports News

हिसार: खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, 100 मीटर दौड़ में राकेश ने मारी बाजी  Latest Haryana News

हिसार: खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, 100 मीटर दौड़ में राकेश ने मारी बाजी Latest Haryana News