in

कनाडियन सिंगर के विवादित गाने पर भड़के सिंगर रफ्तार: कहा- ये मेरे धर्म का अपमान है, रैपर पैंथर बोले- इन्हें सबक सिखाना जरूरी है Latest Entertainment News

कनाडियन सिंगर के विवादित गाने पर भड़के सिंगर रफ्तार:  कहा- ये मेरे धर्म का अपमान है, रैपर पैंथर बोले- इन्हें सबक सिखाना जरूरी है Latest Entertainment News

[ad_1]

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कनाडियन रैपर और मॉडल टॉमी जेनेसिस का नया गाना ट्रू ब्लू रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। वीडियो में टॉमी मां काली का अवतार धारण किए नजर आ रही हैं। साथ ही वो पवित्र क्रॉस को प्रॉप की तरह इस्तेमाल कर रही हैं। कई लोग गाने की जमकर आलोचना कर रहे हैं। अब सिंगर और रैपर रफ्तार ने भी गाने की कड़ी निंदा करते हुए उसे रिपोर्ट किया है।

रफ्तार ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें उन्होंने दिखाया है कि वो ट्रू ब्लू सॉन्ग को रिपोर्ट कर चुके हैं। रिपोर्ट करने की वजह की जगह रफ्तार ने लिखा है, ‘ये मेरे धर्म का अपमान है, इसे नहीं होना चाहिए।’

इसके साथ ही रफ्तार ने फैंस से गाने को रिपोर्ट करने की मांग की है।

सिंगर और रैपर अनुभव शुक्ला उर्फ पैंथर ने भी सोशल मीडिया पर गाने पर भड़कते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने वीडियो में कहा है कि जिन मां काली को हम बचपन से पूजते आए हैं, टॉमी जेनेसिस ने उनका अपमान किया है। वीडियो को बढ़-चढ़कर रिपोर्ट करो। इस सिंगर को ज्यादा से ज्यादा मैसेज भेजकर बताओ कि वो जो ये कर रही हैं ये आर्ट नहीं है।

बताते चलें कि टॉमी जेनेसिस एक कनाडियन सिंगर और मॉडल हैं। उनका गाना ट्रू ब्लू 20 जून को रिलीज किया गया है। वीडियो में टॉमी ने मां काली की तरह शरीर पर नीला रंग लगाया है। उन्हीं की तरह वेशभूषा रखी है, साथ में गोल्ड जूलरी पहनी है और माथे पर लाल बिंदी लगाई है। वीडियो में पवित्र क्रॉस के साथ अश्लील हरकतें करती नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर हो रही है जमकर आलोचना

एक यूजर ने लिखा है, ‘आपने मां काली का मजाक उड़ाकर बहुत बड़ी गलती की है, जो सिर्फ ‘नीले रंग की देवी’ नहीं हैं, बल्कि बुराई का नाश करने वाली, समय और मृत्यु की मां और शुद्ध ब्रह्मांडीय शक्ति का अवतार हैं। आपने हमारी दिव्यता को अपने फैशन स्टंट में बदल दिया। यह कला नहीं, बल्कि अपवित्रता है। लाखों हिंदू भय और भक्ति के साथ उन्हें नमन करते हैं, और मंत्रोच्चार करते हैं। काली का मजाक उड़ाना ‘अजीब’ नहीं है। यह आध्यात्मिक अज्ञानता और सांस्कृतिक अहंकार है। आप कभी भी दूसरे धर्मों के लोगों का यौन शोषण या उनकी नकल करने की हिम्मत नहीं करेंगे। हिंदू धर्म हमेशा आपका आसान टारगेट क्यों होता है?’

‘हम इसे बर्दाश्त करना बंद कर चुके हैं। या तो इसे हटा दें और माफी मांगें, या फिर एक अरब लोगों के सामूहिक गुस्से का सामना करें। मां काली आपकी पोशाक नहीं हैं। वे शक्ति हैं।’

इंस्टाग्राम के अलावा यूट्यूब वीडियो में भी इसी तरह के कमेंट्स की भरमार है। कई यूजर लगातार वीडियो को रिपोर्ट कर रहे हैं और सिंगर की जमकर आलोचना कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि ये सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि क्रिश्चियन्स की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।

बताते चलें कि कनाडा की टॉमी जेनेसिस अपनी सेक्शुअल और जेंडर रिलेटेड लिरिक्स के चलते सुर्खियों में रहती हैं।

मां काली को फिल्म के पोस्टर में सिगरेट पीते दिखाने पर भी हो चुका है विवाद

साल 2022 में जारी किए गए डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर में एक्ट्रेस को मां काली का वेश धारण किए सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था। पोस्टर जारी होते ही फिल्म की निर्देशक लीना मणिमेकलई के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हुई थीं। विवाद बढ़ने पर फिल्म के पोस्टर को हटा दिया गया था। फिल्म की स्क्रीनिंग रखने पर कनाडा के आगा खान म्यूजियम ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी।

[ad_2]
कनाडियन सिंगर के विवादित गाने पर भड़के सिंगर रफ्तार: कहा- ये मेरे धर्म का अपमान है, रैपर पैंथर बोले- इन्हें सबक सिखाना जरूरी है

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में लगी आग:  लेडीज बार रूम और रूम नंबर 4 पूरी तरह जलकर खाक; ₹35 लाख का नुकसान – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में लगी आग: लेडीज बार रूम और रूम नंबर 4 पूरी तरह जलकर खाक; ₹35 लाख का नुकसान – Punjab News Chandigarh News Updates

‘अनुपमा’ में कंवरजीत पेंटल की एंट्री, बोले- ‘रुपाली गांगुली ने सेट पर कराया घर जैसा महसूस’ Latest Entertainment News

‘अनुपमा’ में कंवरजीत पेंटल की एंट्री, बोले- ‘रुपाली गांगुली ने सेट पर कराया घर जैसा महसूस’ Latest Entertainment News