in

कनाडा से सिरसा पहुंचा युवक का शव: होली के दिन दम घुटने से हुई मौत, परिवार को विदेश ले जाने की थी तैयारी – rania News Today World News

कनाडा से सिरसा पहुंचा युवक का शव:  होली के दिन दम घुटने से हुई मौत, परिवार को विदेश ले जाने की थी तैयारी – rania News Today World News

[ad_1]

करीवाला के रूपक का पार्थिव शरीर कनाडा से गांव पहुंचा।

सिरसा में करीवाला गांव के युवक रूपक की कनाडा में मौत के बाद उनका पार्थिव शरीर सोमवार को पैतृक गांव पहुंचा। होली के दिन कार में बैठे रूपक की दम घुटने से मौत हो गई थी। वह उस समय अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था।

.

रूपक के पिता सुखदेव सिंह को कनाडा में रहने वाले जानकारों ने मौत की सूचना दी। इसके बाद पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू की गई। 10 दिन की कार्यवाही के बाद शव दिल्ली एयरपोर्ट से होते हुए गांव पहुंचा। गांववासियों ने धार्मिक क्रियाकर्म के बाद श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया।

अंतिम संस्कार के बाद शोक मनाती हुईं घर की औरतें।

इकलौता बेटा था मृतक

सुखदेव सिंह दमदमा से करीवाला आकर बसे थे। यहां उनका गेहूं पिसाई का बड़ा कारोबार है। रूपक उनका इकलौता बेटा था, जिसे पढ़ाई के लिए कनाडा भेजा गया था। उसे अभी तक पीआर नहीं मिली थी। रूपक ने अपने माता-पिता का वीजा भी लगवा दिया था।

छोटी बहन का वीजा न लगने के कारण परिवार कनाडा नहीं जा पाया था। परिवार बहन का वीजा लगने का इंतजार कर रहा था, ताकि सभी एक साथ रूपक के पास जा सकें।

[ad_2]
कनाडा से सिरसा पहुंचा युवक का शव: होली के दिन दम घुटने से हुई मौत, परिवार को विदेश ले जाने की थी तैयारी – rania News

हर महीने 5000 की सेविंग्स से इतने सालों में आप भी बन सकते हैं करोड़पति Business News & Hub

हर महीने 5000 की सेविंग्स से इतने सालों में आप भी बन सकते हैं करोड़पति Business News & Hub

अजय सेठ नए फाइनेंस सेक्रेटरी बने:  केंद्रीय मंत्री मंडल से मिली मंजूरी; तुहिन कांत पांडे की जगह लेंगे Business News & Hub

अजय सेठ नए फाइनेंस सेक्रेटरी बने: केंद्रीय मंत्री मंडल से मिली मंजूरी; तुहिन कांत पांडे की जगह लेंगे Business News & Hub