in

कनाडा में लुधियाना के 4 लोग जिंदा जले, मौत: गर्भवती ने छत से कूदकर बचाई जान, बच्चा नहीं बच सका; सब एक ही परिवार के – Ludhiana News Today World News

कनाडा में लुधियाना के 4 लोग जिंदा जले, मौत:  गर्भवती ने छत से कूदकर बचाई जान, बच्चा नहीं बच सका; सब एक ही परिवार के – Ludhiana News Today World News

[ad_1]

कनाडा में लुधियाना के रहने वाले एक परिवार का घर जल गया, इसमें 4 लोगों की मौत हो गई।

पंजाब के लुधियाना के रहने वाले 4 लोगों की कनाडा में आग में झुलसने से मौत हो गई। चारों एक ही परिवार के सदस्य थे। वह कई साल से कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में रह रहे थे। घटना की सूचना से लुधियाना में उनके गांव में भी मातम छाया हुआ है।

.

ग्रामीणों के अनुसार, उनके परिवार के ज्यादातर लोग कनाडा में ही रहते हैं। कई रिश्तेदार भी कनाडा में ही रह रहे हैं। कनाडा पुलिस हादसे की जांच करने में जुटी है। अब घटना के बाद गांव के भी कुछ लोग कनाडा जा रहे हैं। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।

कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में लुधियाना के रहने वाले जुगराज सिंह के इसी घर में आग लगी।

अब सिलसिलेवार जानिए, कैसे हुआ हादसा…

  • मृतक गुरम गांव के रहने वाले: लुधियाना के ब्रैम्पट शहर में एक घर में आग लग गई। सभी लोगों की पहचान लुधियाना के गुरम गांव के एक परिवार के रूप में हुई है। आग लगने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
  • परिवार हादसे में जिंदा जला: परिवार के करीबी हैप्पी शंकर ने बताया कि घटना के वक्त परिवार के सदस्य बमुश्किल जुगराज सिंह घर से बाहर निकाल आए। उनकी पत्नी भी आग लगने के बाद छत से ही कूद गई।
  • पत्नी की जान बची: हैप्पी ने बताया कि छत से कूदने में जुगराज की पत्नी अर्शवीर कौर तो बच गई, मगर उनके गर्भ में पल रहे बच्चे की इस हादसे में मौत हो गई। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी दोनों की हालत के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल सकी है।
  • परिवार के 4 लोगों की मौत: हैप्पी ने बताया कि इस अग्निकांड में उनके परिवार के हरिंदर, अनु, गुरजीत कौर और एक दो साल के बच्चे की जलकर मौत हो गई। इसके बाद गांव के कुछ लोग कनाडा जा रहे हैं।
आग लगने के बाद लोगों को छत के रास्ते से बाहर निकाला गया।

आग लगने के बाद लोगों को छत के रास्ते से बाहर निकाला गया।

गांव में शोक की लहर, रिश्तेदार कनाडा रवाना गांव के ही चेयरमैन जग्गी ने बताया कि जुगराज के घर के सभी सदस्य खेती-किसानी से जुड़े लोग थे। बेहतर भविष्य की उम्मीद में कनाडा गए थे। पंजाब में रहने वाले उनके रिश्तेदार खबर मिलते ही ब्रैम्पटन के लिए रवाना हो गए हैं। अभी अंतिम संस्कार को लेकर औपचारिक फैसला नहीं हुआ है। कनाडा की एजेंसियां इस हादसे की जांच में जुटी हैं।

[ad_2]
कनाडा में लुधियाना के 4 लोग जिंदा जले, मौत: गर्भवती ने छत से कूदकर बचाई जान, बच्चा नहीं बच सका; सब एक ही परिवार के – Ludhiana News

चरखी दादरी: सीसीआई परिसर में उगी झाड़ियों में लगी आग, दूर तक दिखाई दिया धुएं का गुबार  Latest Haryana News

चरखी दादरी: सीसीआई परिसर में उगी झाड़ियों में लगी आग, दूर तक दिखाई दिया धुएं का गुबार Latest Haryana News

हॉन्गकॉन्ग में आग से 44 की मौत; 20 PHOTOS:  279 घायल; 35 मंजिल वाली 8 बिल्डिंग में बांस के मचान से आग फैली Today World News

हॉन्गकॉन्ग में आग से 44 की मौत; 20 PHOTOS: 279 घायल; 35 मंजिल वाली 8 बिल्डिंग में बांस के मचान से आग फैली Today World News