[ad_1]
कनाडा में भारतीय छात्रा वंशिका की मौत।
कनाडा में एक बार फिर से भारतीय छात्रा की मौत की खबर सामने आ रही है। भारतीय छात्रा वंशिका जो कि 4 दिनों से लापता थी, उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। भारतीय उच्चायोग ने छात्रा की मौत की पुष्टि की है। वंशिका भारत के पंजाब राज्य के डेरा बस्सी की मूल निवासी थी। ओटावा में स्थानीय पुलिस ने कहा है कि वंशिका के मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
25 अप्रैल को लापता हुई थी वंशिका
ओटावा में हिंदी समुदाय की ओर से वंशिका के लिए पुलिस सेवा को पत्र लिखा गया था। इस पत्र के मुताबिक, वंशिका कथित तौर पर 25 अप्रैल को लापता हो गई थी जब वह एक कमरा देखने के लिए निकली थी। वंशिका का मोबाइल भी बंद हो गया था और उसकी एक जरूरी परीक्षा भी छूट गई थी। हिंदी समुदाय ने पुलिस से इस मामले को प्राथमिकता देने की मांग की थी। हालांकि, अब वंशिका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है।
बीच पर मिला शव
पंजाब के डेरा बस्सी की मूल निवासी वंशिका कथित तौर पर स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद डिप्लोमा कोर्स करने के लिए ढाई साल पहले ओटावा चली गई थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वंशिका का शव समुद्र तट (बीच) पर मिला है। वंशिका की मौत का कारण अब तक नहीं पता लगा है। हालांकि, उसके परिवार को संदेह है कि वंशिका के साथ कुछ गलत हुआ है।
भारतीय उच्चायोग ने जताया शोक
ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस घटना पर शोक जताया है। उच्चायोग ने X पर लिखा- ” हमें ओटावा में भारतीय छात्रा वंशिका की मौत की खबर मिलने से गहरा दुख हुआ है। मामले को अधिकारियों के सामने उठाया गया है। स्थानीय पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच हो रही है। हम सभी संभव सहायता प्रदान करने के लिए वंशिका के परिजनों और स्थानीय समुदायों के साथ संपर्क में हैं।”
पहले भी हुई छात्रा की मौत
आपको बता दें कि इस घटना से करीब 10 दिन पहले कनाडा में एक 21 साल की छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक, छात्रा काम पर जाने के लिए बस अड्डे पर खड़ी थी। इसी दौरान एक कार सवार ने अन्य वाहन पर गोली चलाई। ये गोली छात्रा को लग गई। छात्रा की पहचान हरसिमरत रंधावा के रूप में हुई थी जो कि ओंटारियो के हैमिल्टन में मोहॉक कॉलेज की छात्रा थी।
ये भी पढे़ं- Canada election Result Live: कनाडा चुनाव में किस पार्टी को मिल रही जीत, भारत पर क्या होगा असर?
कनाडा के वैंकूवर में तेज रफ्तार कार ने उत्सव मना रहे लोगों को कुचला, 9 की मौत; दर्जनों घायल
[ad_2]
कनाडा में भारतीय छात्रा की मौत, संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, 4 दिन से लापता थी – India TV Hindi