in

कनाडा में जगन्नाथ रथ यात्रा पर अंडे फेंके गए: भक्त बोले- नफरत विश्वास को नहीं हरा सकती; भारत सरकार से कार्रवाई की अपील Today World News

कनाडा में जगन्नाथ रथ यात्रा पर अंडे फेंके गए:  भक्त बोले- नफरत विश्वास को नहीं हरा सकती; भारत सरकार से कार्रवाई की अपील Today World News

[ad_1]

ओटावा39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कनाडा में 11 जुलाई को इस्कॉन की जगन्नाथ रथ यात्रा पर कुछ लोगों ने छतों से अंड़े फेंके। इस घटना का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह घटना उस वक्त घटी जब भक्त सड़कों पर नाचते हुए भजन कर रहे थे।

सोशल मीडिया यूजर संगना बजाज ने घटना का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- किसी ने पास की इमारत से हम पर अंडे फेंके। क्यों? क्योंकि हमारा विश्वास शोर मचाता है? क्योंकि हमारी खुशी अनजान लगती है? हम नहीं रुके, क्योंकि भगवान जगन्नाथ सड़कों पर हैं, कोई नफरत हमें हिला नहीं सकती।”

वहीं, टोरंटो में रहने वाली एक NRI ने कहा- हम हैरान और आहत थे, लेकिन हमने यात्रा नहीं रोकी। नफरत कभी भी विश्वास को नहीं हरा सकती।”

नवीन पटनायक बोले- भारत सरकार विरोध दर्ज करे

इस घटना की निंदा करते हुए ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसे भक्तों की भावनाओं पर हमला बताया। उन्होंने X पर लिखा- टोरंटो में रथ यात्रा के दौरान भक्तों पर अंडे फेंके जाने की खबर से दुखी हूं। यह घटना न सिर्फ जगन्नाथ भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, बल्कि ओडिशा के लोगों के लिए भी दुखद है।”

पटनायक ने भारत सरकार और ओडिशा सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने और कनाडा में भारतीय दूतावास के जरिए विरोध दर्ज करने की मांग की।

भक्त भगवान जगन्नाथ की मूर्तियां लेकर निकलते हैं

जगन्नाथ रथ यात्रा इस्कॉन का एक प्रमुख उत्सव है, जिसमें भक्त भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा देवी की मूर्तियों को रथ पर लेकर सड़कों पर उतरते हैं और भजन-कीर्तन के साथ उत्सव मनाते हैं। इस्कॉन टोरंटो की वेबसाइट के मुताबिक, यह उत्सव 11 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला।

2 महीने पहले हिंदुओं के खिलाफ रैली निकली गई थी

कनाडा में बीते कुछ वक्त से लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। दो महीने पहले टोरंटो में खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू विरोधी रैली निकाली थी। इस रैली में खालिस्तानियों ने 8 लाख हिंदुओं को वापस भारत भेजने के लिए नारे लगाए थे।

इसमें एक बड़े ट्रक पर जेल का मॉडल बनाया गया था और उसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के पुतले रखे गए थे। इन पुतलों को कैदी की तरह दिखाया गया था।

कनाडा में पहले भी कई बार खालिस्तानियों ने भारतीय प्रधानमंत्री का पुतला बनाकर इस तरह से प्रदर्शन किए हैं।

कनाडा में पहले भी कई बार खालिस्तानियों ने भारतीय प्रधानमंत्री का पुतला बनाकर इस तरह से प्रदर्शन किए हैं।

5 दिन पहले कपिल शर्मा के कैफे पर गोली चलाई गई थी

9-10 जुलाई की दरम्यानी रात एक अज्ञात हमलावर ने कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में कपिल शर्मा के कैफे पर 9 गोलियां दागीं थी। इसका वीडियो सामने आया थी जिसमें एक व्यक्ति सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल से फायर करता हुआ दिखाई दे रहा थी।

पुलिस के मुताबिक, ‘120वीं स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में देर रात 1:50 बजे कैफे को निशाना बनाकर गोलियां चलाई गईं। इस दौरान कैफे का स्टाफ अंदर ही मौजूद था।

इसे लेकर आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा था कि कहा कि कपिल खुद को हिंदूवादी बताता है। उसके कैफे पर दोबारा गोलियां चलाई जा सकती हैं।

पन्नू ने कहा, ‘भारत के लोग कनाडा के सरे शहर में निवेश कर रहे हैं। क्या कपिल का कैफे सिर्फ एक कॉमेडी कैफे है या हिंदुत्व फैलाने की एक बड़ी रणनीति का हिस्सा है? ये लोग ‘मेरा भारत महान’ का नारा लगाते हैं और खुलेआम मोदी के हिंदुत्व का समर्थन करते हैं।’

पन्नू ने आगे कहा, ‘जब ये लोग कनाडा के कानून को नहीं मानते, तो यहां क्यों आ रहे हैं, कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है। अपनी खून की कमाई लेकर वापस हिंदुस्तान जाओ। कनाडा व्यापार की आड़ में हिंसक हिंदुत्व विचारधारा को अपनी जमीन पर जड़ें जमाने नहीं देगा।

पिछले दिनों कपिल शर्मा के कैप्स कैफे के बाहर फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

पिछले दिनों कपिल शर्मा के कैप्स कैफे के बाहर फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
कनाडा में जगन्नाथ रथ यात्रा पर अंडे फेंके गए: भक्त बोले- नफरत विश्वास को नहीं हरा सकती; भारत सरकार से कार्रवाई की अपील

Ukraine’s Zelensky proposes PM Shmyhal as new Defence Minister Today World News

Ukraine’s Zelensky proposes PM Shmyhal as new Defence Minister Today World News

यमन में दिल पर गोली मारकर देते हैं सजा-ए-मौत:  भारतीय नर्स निमिषा प्रिया के पास 1 दिन की जिंदगी; क्या ब्लड मनी से बचेगी जान Today World News

यमन में दिल पर गोली मारकर देते हैं सजा-ए-मौत: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया के पास 1 दिन की जिंदगी; क्या ब्लड मनी से बचेगी जान Today World News