[ad_1]
Indian Student Murder In Canada: कनाडा में एक सप्ताह के भीतर भारतीय मूल के दूसरे छात्र की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कनाडा के एडमोंटन में शुक्रवार (06 दिसंबर, 2024) को 20 साल के हर्षनदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हर्षनदीप सिंह कनाडा में पढ़ाई के साथ-साथ सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम भी करते थे। भारतीय की हत्या के आरोप में कनाडा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सामने आया हत्या का वीडियो
इस पूरी वारदात का दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि पहले तो हर्षनदीप सिंह को सीढ़ियों से नीचे धकेला गया और फिर उन्हें पीछे से गोली मार दी गई।
पुलिस को मिली थी गोली चलने की सूचना
एडमोंटन पुलिस के मुताबिक हत्या की यह वारदात छह दिसंबर की है। पुलिस को एक अपार्टमेंट के अंदर गोली चलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को हर्षनदीप सीढियों पर बेहोश मिले। इसके बाद पुलिस तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने 2 लोगों का किया गिरफ्तार
फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में इवान रेन और जूडिथ सॉल्टो नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों की उम्र 30 साल के करीब बताई जा रही है। दोनों पर फर्स्ट-डिग्री हत्या का आरोप लगाया गया है। कनाडा में फर्स्ट-डिग्री हत्या को ‘किसी व्यक्ति की योजनाबद्ध और जानबूझकर की गई हत्या’ के रूप में परिभाषित किया जाता है। पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है।
पहले भी हुई थी भारतीय की हत्या
इस बीच यहां यह भी बता दें कि यह वारदात ओंटारियो के सरनिया शहर में 22 वर्षीय भारतीय छात्र गुरासिस सिंह की चाकू घोंपकर हत्या के कुछ ही दिनों बाद हुई है। गुरासिस सिंह कनाडा के एक कॉलेज में बिजनेस की पढ़ाई कर रहे थे। मामले में पुलिस ने आरोपी क्रॉसली हंटर को गिरफ्तार किया था। हंटर और गुरासिस एक ही कमरे में रहते थे।
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
कनाडा में एक और भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सामने आया दहला देने वाला VIDEO – India TV Hindi