in

कनाडा: बस का इंतजार कर रही थी भारतीय छात्रा, तभी अंधाधुंध फायरिंग से चली गई जान – India TV Hindi Today World News

कनाडा: बस का इंतजार कर रही थी भारतीय छात्रा, तभी अंधाधुंध फायरिंग से चली गई जान – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : X/HAMILTON POLICE
भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत

कनाडा में एक 21 वर्षीय भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई, जब वह काम पर जाने के लिए बस स्टॉप पर इंतजार कर रही थी। तभी एक कार के अंदर से अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं और एक गोली लड़की को जा लगी। इससे उसकी जान चली गई। मृतक लड़की की पहचान हरसिमरत रंधवा के रूप में हुई है। वह ओंटारियो के हैमिल्टन में मोहॉक कॉलेज की छात्रा थी।

#

निर्दोष थी मृतक छात्रा

हैमिल्टन पुलिस बुधवार को हुई इस हत्या की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक छात्रा रंधावा निर्दोष थी। इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की एक पोस्ट में कहा, ‘ओंटारियो के हैमिल्टन में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की दुखद मौत से हम सब बहुत दुखी हैं।’ 

दो वाहनों में हुई गोलीबारी

स्थानीय पुलिस के अनुसार, वह एक निर्दोष छात्रा थी, जो दो वाहनों में हुई गोलीबारी की घटना का शिकार हो गई। पुलिस हत्या की जांच कर रही है। पुलिस के अधिकारी मृतक लड़की के परिवारवालों के साथ संपर्क साधने में लगे हुए हैं। मृतक के परिजनों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। 

छात्रा के सीने में जा लगी गोली

पुलिस ने कहा कि स्थानीय समयानुसार शाम करीब 7.30 बजे उसे हैमिल्टन में अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड के पास गोलीबारी की सूचना मिली थी। जब पुलिस वहां पहुंची तो उसने रंधावा को सीने में गोली लगने के घाव के साथ घायल अवस्था में पाया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। 

फायरिंग के बाद फरार हुआ कार सवार यात्री

पुलिस ने कहा कि एक काली कार के यात्री ने एक सफेद सेडान पर गोलियां चलाईं। तभी एक गोली बस स्टैंड पर खड़ी एक लड़की को लग गई। गोलीबारी की घटना के बाद तुरंत बाद काली कार में सवार यात्री घटनास्थल से फरार हो गए। गोलियां पास के एक घर की पिछली खिड़की में भी घुस गईं।

पुलिस इकट्ठा कर रही सबूत

पुलिस की टीम इस घटना से जुड़े और भी सबूत इकट्ठा कर रही है। शाम 7.15 बजे से 7.45 बजे के बीच डैशकैम या सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। गोलीबारी का कोई और वीडियो मिलने से पुलिस को जांच को आगे बढ़ाने में मदद मिल सकती है। (इनपुट-पीटीआई)

Latest World News



[ad_2]
कनाडा: बस का इंतजार कर रही थी भारतीय छात्रा, तभी अंधाधुंध फायरिंग से चली गई जान – India TV Hindi

बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या, जानें कौन थे हबेश चंद्र रॉय? कैसे हुआ मर्डर – India TV Hindi Today World News

बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या, जानें कौन थे हबेश चंद्र रॉय? कैसे हुआ मर्डर – India TV Hindi Today World News

फतेहाबाद में 15 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया एईटीओ, ठेकेदार ने की थी शिकायत  Haryana Circle News

फतेहाबाद में 15 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया एईटीओ, ठेकेदार ने की थी शिकायत Haryana Circle News