in

कनाडा: पब में अंधाधुंध गोलीबारी, 12 लोग घायल – India TV Hindi Today World News

कनाडा: पब में अंधाधुंध गोलीबारी, 12 लोग घायल  – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
कनाडा: पब में अंधाधुंध गोलीबारी

टोरंटो:  कनाडा के पूर्वी टोरंटो में स्थित एक पब में तीन लोगों ने घुस कर बिना किसी चेतावनी के अचानक अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिससे कम से कम 12 लोग घायल हो गये। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उन्हें रात करीब 10:40 बजे प्रोग्रेस एवेन्यू और कॉरपोरेट ड्राइव के निकट कई लोगों को गोली मारे जाने की खबर मिली। टोरंटो के सहायक चिकित्सकों ने कहा था कि 11 वयस्क घायल हुए हैं, लेकिन बाद में पुलिस ने कहा कि 12 लोग घायल हुए हैं। 

लोगों को इलाके से दूर रहने की चेतावनी 

पुलिस ने यह भी बताया कि एक संदिग्ध को सिल्वर कार में भागते देखा गया और वह अब भी फरार है। लोगों को इलाके से दूर रहने की चेतावनी दी जा रही है। पुलिस ने शनिवार की सुबह ‘एक्स’ पर कहा कि गोलीबारी के मामले में तीन लोगों पर संदेह है तथा दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। 

टोरंटो पुलिस सेवा के अधीक्षक पॉल मैकइंटायर ने कहा कि पुलिस को शुक्रवार रात 10:40 बजे पाइपर आर्म्स में गोलीबारी की सूचना देने वाली कई आपातकालीन कॉल मिली। मैकइंटायर ने घटनास्थल पर एक समाचार सम्मेलन के दौरान कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीन पुरुष पब में घुसे और वहां मौजूद लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी। हालांकि, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। 

#

तीन लोगों की अंधाधुंध फायरिंग

उन्होंने कहा, ‘‘एक व्यक्ति के पास असॉल्ट राइफल जैसी कोई चीज थी, जबकि अन्य दो व्यक्ति हैंडगन से लैस थे। वे बार में घुसे, उन्होंने अपनी बंदूकें निकालीं और अंदर बैठे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं।’’ उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पाया कि 12 लोगों को चोट आयी है। पीड़ितों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया और छह लोगों को गोली लगने की पुष्टि हुई, जो जानलेवा नहीं थे । 

मैकइंटायर ने पीड़ितों को ‘‘बेहद भाग्यशाली’’ बताया। पुलिस ने बताया कि शेष छह लोगों को टूटे कांच से चोट लगी थी। उन्होंने बताया कि हमले की मंशा के बारे में पता नहीं चल पाया है। टोरंटो की महापौर ओलिविया चाउ ने कहा कि उन्होंने पुलिस प्रमुख मायरोन डेमकिव से बात की है और उन्हें बताया गया है कि इस मामले में शामिल लोगों को जल्द ही पकड़ा जायेगा।

Latest World News



[ad_2]
कनाडा: पब में अंधाधुंध गोलीबारी, 12 लोग घायल – India TV Hindi

‘मैं लगभग 15 बार मर चुकी हूं..’, बाजीगर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बोली, 32 साल बाद किया खुलासा Latest Entertainment News

‘मैं लगभग 15 बार मर चुकी हूं..’, बाजीगर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बोली, 32 साल बाद किया खुलासा Latest Entertainment News

Jind News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कई संगठनों ने नेहरु पार्क में की जनसभा  haryanacircle.com

Jind News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कई संगठनों ने नेहरु पार्क में की जनसभा haryanacircle.com