in

कनाडा ने अमेरिका पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया: ट्रम्प कनाडा- मेक्सिको पर 25% लगा चुके हैं, मेक्सिको बोला- जवाबी कार्रवाई करेंगे Today World News

कनाडा ने अमेरिका पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया:  ट्रम्प कनाडा- मेक्सिको पर 25% लगा चुके हैं, मेक्सिको बोला- जवाबी कार्रवाई करेंगे Today World News

[ad_1]

ओटावा/वॉशिंगटन9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रूडो ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टैरिफ लगाने का ऐलान किया।

डोनाल्ड ट्रम्प के कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले के बाद अमेरिका का पड़ोसियों के साथ टकराव शुरू हो गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी 155 अरब डॉलर के अमेरिकी आयात पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया।

ट्रूडो ने शनिवार को बताया कि 30 अरब डॉलर के अमेरिकी शराब और फलों के आयात पर मंगलवार से नए टैरिफ लागू हो जाएंगे, जबकि 125 डॉलर के आयात पर बाद में टैरिफ लागू होग। मंगलवार से ही कनाडा से आयात पर अमेरिकी टैरिफ भी लागू हो रहा है।

इससे पहले डोनाल्ड ट्रम्प ने 1 फरवरी से कनाडा और मेक्सिको पर 25% और चीन पर एक्स्ट्रा 10% टैरिफ लगा दिया। ट्रम्प ने कहा कि हमारी धमकियां सिर्फ सौदेबाजी के लिए नहीं हैं। इन तीनों देशों के साथ हमारा बड़ा व्यापारिक घाटा है।

ट्रम्प के मुताबिक उनके इस फैसले से अमेरिका में बहुत सारा पैसा आएगा।

ट्रम्प के मुताबिक उनके इस फैसले से अमेरिका में बहुत सारा पैसा आएगा।

मेक्सिको ने भी जवाबी कार्रवाई का ऐलान किया

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा कि उन्होंने अपनी अर्थव्यवस्था मंत्री को जवाबी शुल्क और अन्य उपाय लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ट्रम्प के मेक्सिको पर अपराधी संगठनों से जुड़े होने के आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा-

QuoteImage

समस्याओं का हल टैरिफ लगाने से नहीं, बल्कि सहयोग से होता है।

QuoteImage

शिनबाम ने कहा कि मैक्सिको टकराव नहीं चाहता। हम सहयोग से शुरुआत करते हैं।

शिनबाम ने कहा कि मैक्सिको टकराव नहीं चाहता। हम सहयोग से शुरुआत करते हैं।

इससे पहले शुक्रवार को व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लीविट ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प शनिवार से कनाडा और मेक्सिको से आयात पर 25% और चीनी सामान पर 10% टैरिफ लगाएंगे, क्योंकि इन देशों से हमारे देश में अवैध फेंटेनाइल ड्रग पहुंच रहा है, जिससे लाखों अमेरिकी मारे गए हैं।

शिनबाम ने व्हाइट हाउस के इस आरोप को खारिज करते हुए कहा-

QuoteImage

अगर अमेरिकी सरकार फेंटेनाइल की खपत को रोकना चाहती है, तो उसे अपनी सड़कों पर ड्रग्स की बिक्री और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

QuoteImage

कनाडा और मेक्सिको के साथ US का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट

गौरतलब है कि अमेरिका का कनाडा और मेक्सिको के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट है। इसके तहत इन देशों के बीच होने वाले किसी भी तरह के आयात-निर्यात पर टैरिफ (शुल्क) नहीं लगता है। ट्रम्प ने अपने पिछले कार्यकाल में मेक्सिको और कनाडा के साथ नॉर्थ अमेरिका फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (NAFTA) किया था।

इन तीनों देशों ने 2023 में अमेरिका से 1 ट्रिलियन डॉलर (करीब 85 लाख करोड़ रुपए) से ज्यादा का सामान खरीदा था। वहीं, 1.5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा की बेची थीं। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रम्प के टैरिफ वॉर का सबसे ज्यादा असर ऑटो सेक्टर, कृषि, टेक्नोलॉजी, पार्ट्स-पुर्जे पर होगा। टैरिफ लगने के बाद इन चीजों की कीमत में इजाफा हो जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
कनाडा ने अमेरिका पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया: ट्रम्प कनाडा- मेक्सिको पर 25% लगा चुके हैं, मेक्सिको बोला- जवाबी कार्रवाई करेंगे

सलमान खान पर बिगड़े अशनीर ग्रोवर के बोल:  कहा- उसने फालतू पंगा लिया, ड्रामा क्रिएट करने के लिए कहा मेरा नाम नहीं जानता, मिला नहीं Latest Entertainment News

सलमान खान पर बिगड़े अशनीर ग्रोवर के बोल: कहा- उसने फालतू पंगा लिया, ड्रामा क्रिएट करने के लिए कहा मेरा नाम नहीं जानता, मिला नहीं Latest Entertainment News