in

कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगे जस्टिन ट्रूडो, खुद से कह दी ये बड़ी बात – India TV Hindi Today World News

कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगे जस्टिन ट्रूडो, खुद से कह दी ये बड़ी बात – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगे जस्टिन ट्रूडो

कनाडा की राजनीति में इन दिनों हलचल मची हुई है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जल्द पीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इस बात पर खुद उन्होंने आज मुहर लगा दी है। उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस कर इस बात की पुष्टि खुद की है। उन्होंने आज पीएम आवास के बाहर मीडिया से कहा कि मैं प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का इरादा रखता हूं।

ट्रूडो ने क्या कहा?

आगे प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, “मैं पार्टी नेता और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का इरादा रखता हूं, जब पार्टी अपना अगला नेता चुन लेगी। कल रात मैंने लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से यह प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।” बता दें कि कनाडा में बुधवार को लिबरल पार्टी के कॉकस का आयोजन होगा। इससे पहले ही जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे का ऐलान हो सकता है।

क्यों देना पड़ रहा इस्तीफा?

जानकारी दे दें कि अपनी पार्टी में आंतरिक कलह और असंतोष के कारण कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जल्द लिबरल पार्टी के नेता पद से भी इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि जस्टिन ट्रूडो ने अपने बयान में यह स्पष्ट नहीं किया कि वे कब पद छोड़ेंगे, पर माना जा रहा कि बुधवार को होने वाली एक अहम बैठक से पहले वे अफना इस्तीफा दे सकते हैं। बता गें कि ट्रूडो 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री हैं।

भारत समेत कई देशों से रिश्ते हुए खराब

बता दें कि जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल के दौरान कनाडा के रिश्ते भारत समेत कई देशों से खराब हुए हैं। साथ ही कनाडा में महंगाई भी बड़ी समस्या बनती जा रही थी, जिस पर सरकार की काफी आलोचना भी हो रही है। इसके अलावा, अमेरिका भी जस्टिन ट्रूडो का मजाक बना रहा है। इससे कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार की लोकप्रियता लगातार गिरती जा रही है।

डोनाल्ड ट्रंप ने उड़ाया था मजाक

कुछ दिनों पहले अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो का मजाक उड़ाया था। ट्रंप ने ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर कहा था, और ट्रूडो को पेशकश की थी कि वह कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बना दें। यहां तक एक बयान में डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूडो को पागल वामपंथी तक कह दिया था।

Latest World News



[ad_2]
कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगे जस्टिन ट्रूडो, खुद से कह दी ये बड़ी बात – India TV Hindi

धनाश्री से तलाक की खबरों के बीच मिस्ट्री गर्ल संग होटल से निकले युजवेंद्र चहल Latest Entertainment News

धनाश्री से तलाक की खबरों के बीच मिस्ट्री गर्ल संग होटल से निकले युजवेंद्र चहल Latest Entertainment News

OYO Hotel में पार्टनर के साथ जा रहे हैं तो न करें ये गलती, लीक हो जाएगी पूरी डिटेल्स – India TV Hindi Today Tech News

OYO Hotel में पार्टनर के साथ जा रहे हैं तो न करें ये गलती, लीक हो जाएगी पूरी डिटेल्स – India TV Hindi Today Tech News