[ad_1]
सिंगापुर।
सिंगापुर: कनाडा और अमेरिका में भारतीय छात्रों के लिए मौके घटने के बीच सिंगापुर से अच्छी खबर सामने आ रही है। सिंगापुर सरकार के अनुसार यहां भारतीय छात्रों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इतना ही नहीं, उनकी कमाई भी काफी बढ़ गई है। सिंगापुर के गृह एवं विधि मंत्री के.षणमुगम ने कहा कि सिंगापुर में भारतीय समुदाय ने उल्लेखनीय प्रगति की है और राष्ट्रीय आंकड़े औसत घरेलू आय और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सुधार दर्शाते हैं।

सिंगापुर की जनगणना के आधार पर उन्होंने कहा कि 25 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों में से 41 प्रतिशत के पास 2020 में डिग्री थी, जबकि 2000 में यह संख्या 16.5 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि 10 में से चार भारतीय स्नातक हैं। समाचार पत्र ‘स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने शनिवार को मंत्री के हवाले से अपनी खबर में कहा,‘‘ कुछ तो आव्रजन के कारण है लेकिन बड़ी संख्या, समुदाय की स्थिति में सुधार होने के कारण है।’’ यह बात उन्होंने स्वयं सहायता समूह ‘सिंगापुर इंडियन डेवलपमेंट एसोसिएशन’ (सिंडा) से जुड़े दानदाताओं, साझेदारों और स्वयंसेवकों के लिए आयोजित सराहना समारोह में कही।
भारतीय परिवारों की मासिक आय 40 फीसदी तक बढ़ी
इस संगठन की गतिविधियों में समुदाय को शिक्षा सहायता प्रदान करना भी शामिल है। षणमुगम सिंडा के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल छोड़ने वालों की संख्या में भी कमी आई है। उन्होंने बताया कि 2020 में लगभग 18 प्रतिशत भारतीयों ने माध्यमिक शिक्षा के बिना ही स्कूल छोड़ दिया, जबकि 2000 में यह आंकड़ा 38 प्रतिशत था। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय परिवारों की औसत मासिक आय ‘‘2010-2020 के बीच 10 वर्षों में 40 प्रतिशत बढ़ी।’’ यह 2010 में 6,000 सिंगापुरी डॉलर थी जो 2020 में बढ़कर 8,500 सिंगापुरी डॉलर हो गई। (भाषा)
[ad_2]
कनाडा और अमेरिका में मौके घटने के बीच सिंगापुर में बढ़ी भारतीय छात्रों की संख्या, जानें क्या कह रहे आंकड़े – India TV Hindi