in

कनाडाई राष्ट्रपति बोले- हमारा देश बिकाऊ नहीं, न कभी होगा: ट्रम्प का जवाब- न कभी न कहो; कनाडा को फिर दिया 51वां राज्य बनने का ऑफर Today World News

कनाडाई राष्ट्रपति बोले- हमारा देश बिकाऊ नहीं, न कभी होगा:  ट्रम्प का जवाब- न कभी न कहो; कनाडा को फिर दिया 51वां राज्य बनने का ऑफर Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन DC8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मार्की कार्नी दूसरी बार कनाडा के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अमेरिका पहुंचे हैं।

कनाडा के प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे हैं। यहां दोनों नेताओं के बीच बातचीत जारी है। ट्रम्प का कहना है कि वह कनाडा के साथ दोस्ती चाहते हैं। उन्होंने मीडिया से कहा- हम कनाडा के साथ दोस्ती रखेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।

ट्रम्प ने कहा कि उनके मन में कनाडाई लोगों के लिए बहुत सम्मान है। उन्होंने कहा कि वे कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के अपने बयान पर कायम हैं, हालांकि टैंगो के लिए दो लोगों की जरूरत होती है।

कार्नी बोले- कुछ जगह बिकाऊ नहीं होती दूसरी तरफ कनाडा के प्रधानमंत्री कार्नी ने कहा जैसा कि आप रियल एस्टेट के बारे में जानते हैं, कुछ जगह ऐसी होती हैं जो कभी बिकाऊ नहीं होती हैं। जैसे व्हाइट हाउस और बकिंघम पैलेस बिकाऊ नहीं हैं, वैसे कनाडा भी बिकाऊ नहीं है,और न कभी होगा।

इस पर ट्रम्प ने चुटकी लेते हुए कहा ‘न कभी न कहो’। इसके बाद कार्नी ने मुस्कुराते हुए कहा- कभी नहीं, कभी नहीं, कभी नहीं।

कार्नी के कहने से कनाडा पर टैरिफ नहीं हटेगा

ट्रम्प ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, लेकिन अमेरिका अपनी कारें खुद बनाना चाहता है। हम कनाडा से कारें इंपोर्ट नहीं करना चाहते हैं। हम कनाडा से स्टील नहीं चाहते क्योंकि हम खुद स्टील बना रहे हैं।”

उनसे पूछा गया कि क्या कार्नी उनसे कुछ ऐसा कह सकते हैं जिससे वह कनाडा पर टैरिफ हटा लें, ट्रम्प ने जवाब दिया- नहीं।

ट्रम्प ने कहा- हमारे टैरिफ के चीन को बहुत नुकसान हो रहा है चीन के बारे में पूछे जाने पर ट्रम्प ने कहा कि उनके टैरिफ की वजह से बीजिंग की अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि चीन टैरिफ खत्म करने के लिए व्यापार समझौते पर बातचीत करना चाहता है, हम सही समय पर उनके साथ बैठक करेंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
कनाडाई राष्ट्रपति बोले- हमारा देश बिकाऊ नहीं, न कभी होगा: ट्रम्प का जवाब- न कभी न कहो; कनाडा को फिर दिया 51वां राज्य बनने का ऑफर

सचिन तेंदुलकर ने हरभजन सिंह को दिया कातिल का नाम, बिकिनी पहने महिलाओं का करता था कत्ल Today Sports News

सचिन तेंदुलकर ने हरभजन सिंह को दिया कातिल का नाम, बिकिनी पहने महिलाओं का करता था कत्ल Today Sports News

Senthilnathan named TN senior men’s team coach Today Sports News

Senthilnathan named TN senior men’s team coach Today Sports News