in

कनाडाई पंजाबी रेडियो संपादक को धमकी: जोगिंदर बासी को मैसेज कर लिखा- तुम्हारा अंत नजदीक; खालिस्तानियों के खिलाफ बनाया था वीडियो – Jalandhar News Today World News

कनाडाई पंजाबी रेडियो संपादक को धमकी:  जोगिंदर बासी को मैसेज कर लिखा- तुम्हारा अंत नजदीक; खालिस्तानियों के खिलाफ बनाया था वीडियो – Jalandhar News Today World News


पंजाबी रेडियो होस्टर जोगिंदर बासी द्वारा वीडियो बनाया गया था। जिसके बाद उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गई थी।

पंजाब के चर्चित कनाडा बेस बासी शो टोरांटो के संपादक जोगिंदर बासी को जान से मारने की धमकी मिली है। किसी दुबई नंबर से एक युवक ने मैसेज कर उन्हें धमकी दी है। इसे लेकर कनाडा पुलिस को जोगिंदर बासी की टीम ने शिकायत दर्ज करवाई है। कनाडा के टोरंटो से चलने वा

.

आरोपी ने बासी को मैसेज कर लिखा- तुम्हारा अंत नजदीक है। अपने देवतों का ध्यान कर लो। आखिरी में बासी को आरोपी ने भारतीय जासूस कहकर संबोधित किया।

रेडियो होस्ट को भेजा गया मैसेज। जिसमें उन्हें धमकी दी गई है।

खालिस्तानियों ने तिरंगे के अपमान पर बनाया वीडियो

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले कनाडा में कुछ खालिस्तानियों ने भारतीय ध्वज का अपमान किया और तिरंगा फाड़ दिया। साथ ही आरोपियों ने उक्त तिरंगे पर पैर रखकर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इस पूरे मामले को लेकर जोगिंदर बासी ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो बनाकर अपलोड किया। जिसके बाद उन्हें उक्त धमकी मिली है।

रेडियो शो के दौरान बासी ने भारतीय ध्वज का अपमान करने वालों को फटकार लगाते हुए कहा कि जो लोग भारत से आकर कनाडा में बस गए हैं, उनकी मातृभूमि भारत है और तिरंगे का अपमान करना अपनी मातृभूमि का अपमान करने के बराबर है। तिरंगा फाड़कर खालिस्तानी अपनी मां के कपड़े फाड़ रहे हैं। जोगिंदर बासी ने हाल ही में अपने रेडियो पर खालिस्तानी समर्थक गुरसेवक सिंह द्वारा कनाडा में फिरौती मांगने की खबर प्रसारित की थी।

उक्त वीडियो के आधार पर जोगिंदर बासी ने खालिस्तानियों के खिलाफ वीडियो बनाई थी।

उक्त वीडियो के आधार पर जोगिंदर बासी ने खालिस्तानियों के खिलाफ वीडियो बनाई थी।

ओंटारियो पुलिस को दी गई शिकायत

जोगिंदर बासी को मिली धमकी के बारे में ओंटारियो की पुलिस को मामले में शिकायत दर्ज करवाई है। इसी जांच शुरू कर दी गई है। इसके अलावा मामले में बासी द्वारा पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी बातचीत की गई है।

जिससे उन्हें भारत आने पर कोई खतरा न हो। साथ ही उनका परिवार भी सुरक्षित रहे। पंजाब पुलिस द्वारा बासी के भारत आने पर उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाती है।

कनाडा में पहले भी बासी के घर हो चुकी गोलीबारी

बता दें कि जोगिंदर बासी के कनाडा स्थित पर पहले भी हमला हो चुका है। ये हमला साल 2021 के सितंबर माह में हुआ था। आरोपियों ने बासी के घर के बाहर कई गोलियां चाली गई थी। बासी साल में कुछ महीने भारत में रहते हैं और ज्यादातर वह कनाडा में ही अपने काम के सिलसिले में रहते हैं। वहीं, बासी का पूरा परिवार पंजाब के जालंधर में रहता है।


कनाडाई पंजाबी रेडियो संपादक को धमकी: जोगिंदर बासी को मैसेज कर लिखा- तुम्हारा अंत नजदीक; खालिस्तानियों के खिलाफ बनाया था वीडियो – Jalandhar News

Chandigarh: पीजीआई के 38वें दीक्षांत समारोह में 107 मेधावियों को मेडल, 1547 छात्रों को मिली डिग्री Chandigarh News Updates

Chandigarh: पीजीआई के 38वें दीक्षांत समारोह में 107 मेधावियों को मेडल, 1547 छात्रों को मिली डिग्री Chandigarh News Updates

Haryana: फैंसी चौक क्षेत्र में रात को 10-12 लोगों ने की गाड़ियां व रेहड़ियों में तोड़फोड़, भिवानी का है मामला Latest Haryana News

Haryana: फैंसी चौक क्षेत्र में रात को 10-12 लोगों ने की गाड़ियां व रेहड़ियों में तोड़फोड़, भिवानी का है मामला Latest Haryana News