in

कड़ाके की ठंड में परिवार सड़क पर: हिसार में लापता बेटी की तलाश में बच्चों के साथ धरना, पुलिस नहीं ले रही सुध Latest Haryana News

कड़ाके की ठंड में परिवार सड़क पर: हिसार में लापता बेटी की तलाश में बच्चों के साथ धरना, पुलिस नहीं ले रही सुध  Latest Haryana News

[ad_1]


धरने पर परिवार के लोग।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिसार के आजाद नगर स्थित गीता कॉलोनी में रहने वाला एक परिवार किशोरी बेटी की तलाश में पांच दिनों से लघु सचिवालय के बाहर सर्दी के मौसम में धरने पर बैठा है। उनकी मांग की है कि जब तक उनकी बेटी हर्षिता नहीं मिल जाती उनका संघर्ष जारी रहेगी। 

Trending Videos

वहीं शहर के संगठनों का पीड़ित परिवार को समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को भीम आर्मी के सदस्य धरनास्थल पर पहुंचे थे और परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने मुलाकात की थी। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि जल्द बेटी को तलाश कर लिया जाएगा। भीम आर्मी के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन को पांच दिन का समय दिया है, इसके बाद बेटी नहीं मिली तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। 

लघु सचिवालय के बाहर मंगलवार दोपहर से गीता कॉलोनी में रहने वाला सुनील कुमार अपनी पत्नी रागनी और दो छोटे बच्चों के साथ धरने पर बैठा है। परिजनों का दिनरात धरना चल रहा है। कड़ाके की ठंड में परिवार धरने पर बैठा हुआ है। 

धरने पर बैठे सुनील कुमार का कहना है कि वह गाड़ी चलाता है। बेटी हर्षिता नौवीं कक्षा तक पढ़ी है और एक साल से घर पर थी। 29 सितंबर की सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर वह घर से निकली। उसके बाद वह मुख्य सड़क पर एक ऑटो में बैठी उसके बाद कहां गई इस बारे में कुछ नहीं पता। बेटी के घर न आने पर इस बारे में आजाद नगर थाना पुलिस में शिकायत दी। उसके बाद पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी दे दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस द्वारा बेटी की तलाश में कोई कार्रवाई न करने से खफा होकर परिवार के साथ घरने पर बैठा हूं। उनका कहना है कि जब तक बेटी नहीं मिल जाती धरना जारी रहेगा।

[ad_2]
कड़ाके की ठंड में परिवार सड़क पर: हिसार में लापता बेटी की तलाश में बच्चों के साथ धरना, पुलिस नहीं ले रही सुध

VIDEO : चंडीगढ़ में गुलदाउदी शो, बच्चों और परिवार के साथ पहुंचे लोग Chandigarh News Updates

VIDEO : चंडीगढ़ में गुलदाउदी शो, बच्चों और परिवार के साथ पहुंचे लोग Chandigarh News Updates

Charkhi Dadri News: झाड़ी में मिला ट्रक चालक का शव  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: झाड़ी में मिला ट्रक चालक का शव Latest Haryana News