in

कई महीनों से अलग रह रहे हैं धनश्री-चहल? क्या ले लिया है दूसरा घर Today Sports News

कई महीनों से अलग रह रहे हैं धनश्री-चहल? क्या ले लिया है दूसरा घर Today Sports News
#

[ad_1]

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को लेकर एक अहम जानकारी सामने आयी है. चहल और धनश्री के तलाक के बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये दोनों काफी वक्त से अलग रह रहे हैं. दोनों का अलग-अलग घर है. लेकिन इस पर युजवेंद्र चहल या धनश्री वर्मा ने किसी तरह की प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है. चहल के सोशल मीडिया अपडेट के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

#

चहल और धनश्री को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक खबर के मुताबिक दोनों काफी वक्त से अलग रहे हैं. धनश्री ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम के साथ चहल को जोड़ा था. लेकिन उन्होंने कुछ महीने पहले चहल को हटा दिया. इसके बाद दोनों के बीच संबंध ठीक न होने की बात सामने आयी थी. लेकिन फिर मामला शांत हो गया था. लेकिन अब फिर से तलाक की खबरों ने आग पकड़ ली है. 

क्या अलग रहने लगे हैं युजवेंद्र चहल और धनश्री –

धनश्री पेशे प्रोफेशनल डांसर हैं. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसके साथ-साथ वे कई टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं. वे अच्छी कमाई कर लेती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धनश्री का मुंबई में खुद का घर है. वे यहीं रह रही हैं. जबकि चहल कुछ महीने से अलग रह रहे हैं. हालांकि इस पर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

#

युजवेंद्र चहल से पहले इन क्रिकेटर्स का हो चुका है तलाक –

चहल से पहले बीते साल हार्दिक पांड्या का तलाक हुआ था. पांड्या ने नताशा स्नेकोविक से शादी की थी. लेकिन यह रिश्ता भी बहुत ज्यादा नहीं चला. पांड्या और नताशा का एक बेटा भी है. लेकिन फिर भी दोनों अलग हो गए. भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और मोहम्मद शमी का भी तलाक हो चुका है. इन दोनों की जिंदगी भी रिश्ते की वजह से मुश्किल में रही है.

यह भी पढ़ें : Dhanashree Chahal: ‘दिल रोता है…’ जब युजवेंद्र चहल ने बताई थी असली बात, क्या यही था धनश्री के साथ तलाक का हिंट?

[ad_2]
कई महीनों से अलग रह रहे हैं धनश्री-चहल? क्या ले लिया है दूसरा घर

पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत रामूवालिया की पत्नी का देहांत:  गुरुग्राम में ली आखिरी सांस, कैंसर की बीमारी से थी पीड़ित, कल मोहाली में संस्कार – Punjab News Chandigarh News Updates

पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत रामूवालिया की पत्नी का देहांत: गुरुग्राम में ली आखिरी सांस, कैंसर की बीमारी से थी पीड़ित, कल मोहाली में संस्कार – Punjab News Chandigarh News Updates

Austrian far right gets mandate to try to lead Govt for first time since World War II Today World News

Austrian far right gets mandate to try to lead Govt for first time since World War II Today World News