in

कंफर्म! भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 13R! जानें फीचर्स Today Tech News

कंफर्म! भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 13R! जानें फीचर्स Today Tech News

[ad_1]

OnePlus 13R Launch Date: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस (OnePlus) ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज वनप्लस 13 के ग्लोबल लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है. इस सीरीज के तहत वनप्लस 13 (OnePlus 13) और वनप्लस 13R (OnePlus 13R) स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे. साथ ही, कंपनी इन स्मार्टफोन के साथ वनप्लस बड्स प्रो 3 (OnePlus Buds Pro 3) का अपग्रेडेड वर्जन भी पेश करेगी.

इस दिन होगा लॉन्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस 7 जनवरी 2025 को रात 9:00 बजे (IST) एक इवेंट में अपने ये डिवाइस को लॉन्च करेगी. इस दिन कंपनी की 11वीं वर्षगांठ भी है. दोनों स्मार्टफोन्स को Amazon और OnePlus इंडिया ई-स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकेगा.

हालांकि, लॉन्च इवेंट के स्थान की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन हर साल की तरह इस बार भी इवेंट को वनप्लस के आधिकारिक चैनलों पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि वनप्लस 13 पहले से ही चीन में उपलब्ध है. 2024 में, कंपनी ने वनप्लस 12, 12R और बड्स 3 TWS लॉन्च किए थे.

OnePlus 13 Expected Features

अब इनके फीचर्स की बात करें तो माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 6.82-इंच क्वाड-HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन सपोर्ट होगा. वहीं, यह Android 15 पर आधारित ColorOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा.

पावर के लिए स्मार्टफोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा, जिसे 24GB तक की LPDDR5X RAM और 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा.

कैमरा सेटअप

फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 50MP का मुख्य सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम) शामिल होगा. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का कैमरा दिया जा सकता है.

कितनी होगी कीमत

फिलहाल कंपनी ने अपने इस फोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि वनप्लस 13 की कीमत लगभग ₹65,000 होने की संभावना है, जो iQOO 13 और Realme GT 7 Pro के समान होगी.

यह भी पढ़ें:

6000mAh बैटरी और IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ Realme का नया 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत



[ad_2]
कंफर्म! भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 13R! जानें फीचर्स

गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में यात्रियों से भरी नाव पलटी – India TV Hindi Politics & News

गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में यात्रियों से भरी नाव पलटी – India TV Hindi Politics & News

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले- कांग्रेस बाबा साहेब और वीर सावरकर की विरोधी है – India TV Hindi Politics & News

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले- कांग्रेस बाबा साहेब और वीर सावरकर की विरोधी है – India TV Hindi Politics & News