[ad_1]
भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में नवंबर 2024 से गिरावट का जो दौर शुरू हुआ वो अभी भी जारी है. 12 फरवरी यानी बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला. खबर लिखने तक बीएसई सेंसेक्स 481 अंकों की गिरावट के साथ 75813 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 141 अंकों की गिरावट के साथ 22925 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि, सेंसेक्स 76000 के नीचे और निफ्टी 23000 अंकों के नीचे कारोबार कर रहा है. सिर्फ 2025 की बात करें तो अब तक निफ्टी 50 में 2.4 फीसदी की गिरावट आई है.
वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांकों में 11 फीसदी और 14 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है, जो 2016 के बाद से इस साल की सबसे बड़ी गिरावट है. वहीं, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने अब तक 2025 में शेयर बाजार से लगभग 10 बिलियन डॉलर गायब कर दिए हैं. भारतीय शेयर बाजार की इस गिरावट ने ना केवल खुदरा निवेशकों को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि मार्केट के बड़े बुल्स को भी कंगाल किया है. भारतीय शेयर बाजार के टॉप 10 बुल्स को अब तक 2025 में लगभग 6,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
2025 में किसके कितने पैसे डूबे
एनडीटीवी प्रॉफिट की रिपोर्ट के अनुसार, जिन 10 सबसे बड़े शेयर बाजार के निवेशकों के पैसे मार्केट की इस गिरावट में कम हुए हैं. उसमें पहला नाम राधाकिशन दमानी का है. सिर्फ 2025 में अब तक उनको लगभग 4273 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसके बाद दूसरे नंबर पर आशीष धवन हैं. उन्हें 318 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. तीसरे नंबर पर झुनझुनवाला परिवार है. इस परिवार को 6,051 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसके बाद आशीष कचोलिया का नाम आता है. आशीष को 2025 में अबतक 324 करोड़ का नुकसान हुआ है.
इन लोगों का भी पैसा डूबा
शेयर बाजार के गिरावट से मुकुल अग्रवाल को 884 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसके बाद आकाश भंसाली का नाम है. आकाश को शेयर मार्केट की गिरावट से 932 करोड़ का नुकसान हुआ है. नेमिष शाह की बात करें तो उन्हें 462 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसके बाद मधुसूदन केला का नाम है. इन्हें मार्केट की गिरावट से 506 करोड़ का नुकसान हुआ. विजय केडिया और सुनील सिंघानिया की बात करें तो इन्हें 278 और 515 करोड़ के नुकसान का दंश झेलना पड़ा.
Nifty50 के सबसे बड़े लूजर्स
बीते 1 महीने के आंकड़े की बात करें तो निफ्टी 50 की जिन कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है, उसमें ट्रेंट लिमिटेड सबसे ऊपर है. इस शेयर में बीते एक हफ्ते में 20.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वहीं दूसरे नंबर पर है पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड. इस शेयर में 14.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. तीसरे नंबर पर है एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड. इसमें 14.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इसके बाद नंबर आता है टाटा मोटर्स का. इस शेयर में 12.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

[ad_2]
कंगाल हो रहे हैं शेयर बाजार के बिग बुल्स, 40 दिन में हुआ हजारों करोड़ का नुकसान