in

कंगाल पाकिस्तान हो जाएगा मालामाल! समुद्र में मिला ऐसा खजाना कि खुल जाएंगे इसके भाग्य – India TV Hindi Today World News

कंगाल पाकिस्तान हो जाएगा मालामाल! समुद्र में मिला ऐसा खजाना कि खुल जाएंगे इसके भाग्य – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
कंगाल पाकिस्तान हो जाएगा अमीर

पीटीआई, इस्लामाबाद। कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान की अब जल्द ही किस्मत बदल सकती है। उसकी समुद्री सीमा में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस का एक बड़ा भंडार मिला है, जो इतना बड़ा है कि इसे निकालने से पाकिस्तान की किस्मत बदल जाएगी। डॉन न्यूज टीवी ने शुक्रवार को एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि पाकिस्तान में तेल और गैस भंडार की उपस्थिति को सत्यापित करने के लिए एक मित्र देश के सहयोग से तीन साल का सर्वेक्षण किया गया था।

पाकिस्तातन में मिला है तेल और गैस का भंडार

 

कहा गया  है कि भौगोलिक सर्वेक्षण के जरिए पाकिस्तान ने तेल और गैस की भंडार के स्थान की पहचान की है। पाकिस्तान के इससे संबंधित विभागों ने सरकार को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के भंडार मिलने की जानकारी दी है। हालांकि, अधिकारियों ने यह भी कहा है कि कुएं खोदने और वास्तव में तेल निकालने के काम में कई साल लग सकते हैं। इस बारे में जब अधिकारी से पूछा गया कि क्या ये भंडार देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है, तो उन्होंने कहा कि यह उत्पादन के आकार और पुनर्प्राप्ति दर पर निर्भर करता है।

पाकिस्तान को खर्च करने होंगे काफी पैसे

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने आगे कहा कि यदि अन्वेषण के परिणामस्वरूप भंडार की खोज होती है, तो भंडार निकालने और ईंधन का उत्पादन करने के लिए कुओं और बुनियादी ढांचे को तैयार करने के लिए और निवेश की आवश्यकता होगी। 

अधिकारी ने आगे कहा कि यदि यह गैस भंडार है, तो यह एलएनजी आयात का स्थान ले सकता है और यदि यह तेल भंडार है, तो हम आयातित तेल का स्थान ले सकते हैं।” हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि जब तक भंडार की संभावनाओं का विश्लेषण नहीं किया जाता और ड्रिलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती, तब तक यह एक बस ‘इच्छाधारी सोच’ है। अधिकारी ने यह भी बताया कि इसकी खोज और इसे निकालाने के लिए लगभग 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के भारी निवेश की आवश्यकता है और इस भंडार से तेल और गैस निकालने में चार से पांच साल का समय लग सकता है।

 

Latest World News



[ad_2]
कंगाल पाकिस्तान हो जाएगा मालामाल! समुद्र में मिला ऐसा खजाना कि खुल जाएंगे इसके भाग्य – India TV Hindi

Air India posts 60% fall in losses at ₹4,444 crore in FY24: Tata Group  Business News & Hub

Air India posts 60% fall in losses at ₹4,444 crore in FY24: Tata Group Business News & Hub

एंड्रयू फ्लिंटॉफ बने इंग्लैंड-ए के हेड कोच:  साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली सीरीज, अगले साल ऑस्ट्रेलिया और भारत से भी मुकाबले Today Sports News

एंड्रयू फ्लिंटॉफ बने इंग्लैंड-ए के हेड कोच: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली सीरीज, अगले साल ऑस्ट्रेलिया और भारत से भी मुकाबले Today Sports News