[ad_1]
हिमाचल प्रदेश की सांसद व अभिनेत्री कंगना रनोट को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से झटका लगा है। अदालत ने उसकी मानहानि की शिकायत रद्द करने संबंधी दर्ज याचिका को खारिज कर दिया है। यह मामला 2021 का कहा है। जब किसान आंदोलन चल रहा था।
.
उस समय कंगना ने बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय महिला किसान महिंदर कौर को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली औरत कहते हुए ट्वीट किया था। जिसके खिलाफ महिला ने कोर्ट में केस दायर कर दिया था।
कंगना ने कहा था कि उन्होंने एक वकील की पोस्ट को दवारा रिपोस्ट किया था। हालांकि अभी तक डिटेल आर्डर नहीं आए है। ऐसे में साफ है कि अब बठिंडा अदालत में सुनवाई होगी। जबकि कंगना के पास सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प जरूर रहेगा।
13 महीने चली थी सुनवाई
बुजुर्ग किसान महिला महिंदर कौर ने कंगना के ट्वीट के बाद 4 जनवरी 2021 को कोर्ट में केस दायर किया था। जिसकी करीब 13 महीने सुनवाई चली। जिसके बाद बठिंडा की कोर्ट ने कंगना को सम्मन जारी करते हुए कोर्ट में पेश होने को कहा था। इसके बाद वह पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गई थी।
[ad_2]
कंगना रनोट को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से झटका: अदालत ने याचिका को किया खारिज, मानहानि की शिकायत रद्द करने से इनकार – Punjab News

