औचक निरीक्षण में गायब मिले चिकित्साधिकारी व एलएचवी


ख़बर सुनें

कोसली। एसडीएम होशियार सिंह ने बुधवार को सीएमजीजीए अमन वालिया के साथ निकटवर्ती गांव रतनथल स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पशुपालन विभाग की डिस्पेंसरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी और एक एलएचवी अनुपस्थित पाए गए। वहीं पशु डिस्पेंसरी में साफ सुथरा बनाने के निर्देश दिए। साथ ही ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए अधिकारी और कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। उन्होंने विद्यालय की साफ सफाई और दैनिक गतिविधियों की स्कूल प्राचार्य से जानकारी ली।
बुधवार को एसडीएम होशियार सिंह सीएमजीजीए अमन वालिया के साथ सर्वप्रथम गांव रतनथल स्थित पशुपालन विभाग की डिस्पेंसरी पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने वीएलडीए अजय कुमार को डिस्पेंसरी की नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए केंद्र प्रभारी से स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित नियमित गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट ली। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि कोरोना से बचाव के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण और नियमानुसार बूस्टर डोज के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि भले ही कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है, लेकिन हमें अभी जरूरी सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने रतनथल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करते हुए हाजिरी रजिस्टर चेक किया और स्कूल मुखिया से फीडबैक लिया। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के तहत चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। शिक्षकों से विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए प्रेरित किया। स्टाफ सदस्यों से विद्यालय में बिजली, पानी, लैब आदि जरूरी सुविधाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक और अन्य कर्मचारी उपस्थित पाए गए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग सहित प्रत्येक विभाग की योजनाओं का हर जरूरतमंद को समय पर लाभ पहुंचाने के लिए सेवा का अधिकार अधिनियम लागू किया गया है, जिसके तहत निर्धारित समय पर सेवाएं देने के लिए शेड्यूल निर्धारित किया गया है। उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों को चेताया कि सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय आएं, देरी से कार्यालय आने और बिना अवकाश स्वीकृत कराए ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी प्रात: 9 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक अपनी-अपनी सीटों पर बैठकर निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। कार्यालय में ई आफिस के तहत फाइलों की मूवमेंट की जानी सुनिश्चित की जाए, साथ ही कर्मचारी को अवकाश भी एचआरएमएस के जरिये आवेदन करना चाहिए, चूंकि अब सरकार द्वारा सभी कर्मचारियों का डाटा एचआरएमएस में फीड किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सब डिवीजन के सभी सरकारी कार्यालयों की चेकिंग का अभियान निरतंर जारी रहेगा।

कोसली। एसडीएम होशियार सिंह ने बुधवार को सीएमजीजीए अमन वालिया के साथ निकटवर्ती गांव रतनथल स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पशुपालन विभाग की डिस्पेंसरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी और एक एलएचवी अनुपस्थित पाए गए। वहीं पशु डिस्पेंसरी में साफ सुथरा बनाने के निर्देश दिए। साथ ही ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए अधिकारी और कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। उन्होंने विद्यालय की साफ सफाई और दैनिक गतिविधियों की स्कूल प्राचार्य से जानकारी ली।

बुधवार को एसडीएम होशियार सिंह सीएमजीजीए अमन वालिया के साथ सर्वप्रथम गांव रतनथल स्थित पशुपालन विभाग की डिस्पेंसरी पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने वीएलडीए अजय कुमार को डिस्पेंसरी की नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए केंद्र प्रभारी से स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित नियमित गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट ली। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि कोरोना से बचाव के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण और नियमानुसार बूस्टर डोज के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि भले ही कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है, लेकिन हमें अभी जरूरी सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने रतनथल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करते हुए हाजिरी रजिस्टर चेक किया और स्कूल मुखिया से फीडबैक लिया। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के तहत चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। शिक्षकों से विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए प्रेरित किया। स्टाफ सदस्यों से विद्यालय में बिजली, पानी, लैब आदि जरूरी सुविधाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक और अन्य कर्मचारी उपस्थित पाए गए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग सहित प्रत्येक विभाग की योजनाओं का हर जरूरतमंद को समय पर लाभ पहुंचाने के लिए सेवा का अधिकार अधिनियम लागू किया गया है, जिसके तहत निर्धारित समय पर सेवाएं देने के लिए शेड्यूल निर्धारित किया गया है। उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों को चेताया कि सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय आएं, देरी से कार्यालय आने और बिना अवकाश स्वीकृत कराए ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी प्रात: 9 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक अपनी-अपनी सीटों पर बैठकर निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। कार्यालय में ई आफिस के तहत फाइलों की मूवमेंट की जानी सुनिश्चित की जाए, साथ ही कर्मचारी को अवकाश भी एचआरएमएस के जरिये आवेदन करना चाहिए, चूंकि अब सरकार द्वारा सभी कर्मचारियों का डाटा एचआरएमएस में फीड किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सब डिवीजन के सभी सरकारी कार्यालयों की चेकिंग का अभियान निरतंर जारी रहेगा।

.


What do you think?

युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

PV Sindhu: बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप ने पीवी सिंधु से मांगी माफी, अंपायर की गलती से हारी थीं स्टार शटलर