in

ओवल पिच को लेकर मिला अपडेट, टीम इंडिया का पांचवें टेस्ट में 3 स्पिनर को खिलाना होगा गलत फैसला Today Sports News

ओवल पिच को लेकर मिला अपडेट, टीम इंडिया का पांचवें टेस्ट में 3 स्पिनर को खिलाना होगा गलत फैसला Today Sports News

[ad_1]

भारतीय टीम के पास अब टेस्ट सीरीज जीतने का मौका नहीं बचा है, लेकिन सीरीज को ड्रॉ करवा कर वो हार से बच सकती है. सीरीज में अभी इंग्लैंड 2-1 से आगे है और पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से द ओवल मैदान में खेला जाएगा. पूरी सीरीज में अब तक बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दमखम दिखाया है, लेकिन सीरीज की शुरुआत से ही कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में ना खिलाने को लेकर बहस छिड़ी हुई है. रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के रूप में भारत के पास 2 स्पिन ऑलराउंडर हैं. अब पांचवें टेस्ट में यदि भारत 3 स्पिनरों के साथ उतरे, तो क्या वह गलत फैसला होगा?

द ओवल मैदान से सामने आ रही तस्वीरें बताती हैं कि पिच पर काफी घास मौजूद है और अगले कुछ दिन लंदन में बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की आशंका जताई गई है.

क्या कुलदीप यादव को मिलेगा मौका?

पांचवें टेस्ट से जसप्रीत बुमराह और अंशुल कंबोज को आराम दिए जाने की अटकलों ने जोर पकड़ा है. एक तरफ बुमराह की जगह आकाशदीप ले सकते हैं, जो अब तक सीरीज के 2 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं. दूसरी ओर अंशुल कंबोज की जगह भारतीय मैनेजमेंट के पास दो विकल्प होंगे. यदि टीम तीसरे मुख्य तेज गेंदबाज के साथ जाना चाहे तो अर्शदीप को चुन सकती है, लेकिन एक तीसरे स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में लाने का विकल्प खुला है. ये तीसरा विकल्प कोई और नहीं बल्कि कुलदीप यादव हैं.

क्या 3 स्पिनर खिलाना सही होगा?

ओवल मैदान के इतिहास पर नजर डालें तो यहां की पिच पहले दिन तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. वहीं दूसरे और तीसरे दिन बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना आसान हो जाता है, लेकिन आखिरी 2 दिन स्पिन गेंदबाज हावी होने लगते हैं. मगर पांचवें टेस्ट के लिए पिच पर काफी घास छोड़ी गई है और अगले कुछ दिन लंदन में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पिच स्पिनरों के बजाय तेज गेंदबाजों के लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है.

 

यह भी संभव है कि पांचवें टेस्ट में अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव, दोनों खेलें. दरअसल शार्दुल ठाकुर सीरीज में विकेट लेने में ज्यादा कारगर नहीं रहे हैं, दूसरी ओर अंशुल कंबोज बाहर बैठ सकते हैं. उन दोनों की जगह अर्शदीप और कुलदीप को अंतिम-11 में लाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

बेन स्टोक्स क्यों नहीं खेल रहे पांचवां टेस्ट? ICC ने लगाया है बैन या इंग्लैंड ने लिया है एक्शन? जानें असली वजह

[ad_2]
ओवल पिच को लेकर मिला अपडेट, टीम इंडिया का पांचवें टेस्ट में 3 स्पिनर को खिलाना होगा गलत फैसला

विजय सेतुपति पर लगा कास्टिंग काउच का आरोप:  सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए महिला का दावा, बाद में किया डिलीट Latest Entertainment News

विजय सेतुपति पर लगा कास्टिंग काउच का आरोप: सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए महिला का दावा, बाद में किया डिलीट Latest Entertainment News

IDBI बैंक के चेयरमैन TN मनोहरन का निधन:  69 साल की उम्र में हार्ट अटैक आया; CA स्टूडेंट्स के लिए किताबें लिख चुके Business News & Hub

IDBI बैंक के चेयरमैन TN मनोहरन का निधन: 69 साल की उम्र में हार्ट अटैक आया; CA स्टूडेंट्स के लिए किताबें लिख चुके Business News & Hub