in

ओवल टेस्ट के चौथे दिन गिल और गंभीर पर भड़के आर अश्विन, कहा- ‘ऐसी गलतियांं माफ़ नहीं होती’ Today Sports News

ओवल टेस्ट के चौथे दिन गिल और गंभीर पर भड़के आर अश्विन, कहा- ‘ऐसी गलतियांं माफ़ नहीं होती’ Today Sports News

[ad_1]

IND vs ENG 5th Test: हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में भारतीय रणनीति और कप्तानी पर बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने न सिर्फ शुभमन गिल की कप्तानी को “बिना अनुभव का” बताया, बल्कि हेड कोच गौतम गंभीर पर भी अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि टीम में “गेम अवेयरनेस” यानी मैच की स्थिति को समझने की गंभीर कमी नजर आ रही है.

अश्विन का बयान

अपने यूट्यूब चैनल ‘Ash Ki Baat’ पर बोलते हुए अश्विन ने कहा, “इस सीरीज में बार-बार महसूस हुआ है कि हमारी रणनीतिक सोच और खेल को समझने की क्षमता काफी कमजोर रही है, जिसका फायदा विपक्षी टीम को मिला है. इसी कारण इंग्लैंड इस सीरीज में आगे है और हम पीछे.”

अश्विन का मानना है कि चौथी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक और जो रूट की 195 रनों की साझेदारी के दौरान भारत ने एक अहम मौका गंवा दिया था. उनका कहना है कि अगर वॉशिंगटन सुंदर को पहले गेंदबाजी के लिए लगाया जाता, तो इंग्लैंड की रन गति पर लगाम लगाई जा सकती थी और बल्लेबाजों पर दबाव बनाया जा सकता था.

अश्विन ने कहा,  “जब ब्रुक आक्रामक हो गए थे और 20 रन बना चुके थे, तभी कप्तान को किसी पेसर के बजाय स्पिनर को लाकर एक छोर से रन रोकने का सोचने चाहिए था. उस समय सुंदर से गेंदबाजी करानी चाहिए थी, लेकिन उनको लाने में देरी कर दी गई थी और फिर बाद में स्पिनर को लाना भारत के लिए सिर्फ डिफेंसिव मूव बन गया था.” 

गिल और गंभीर पर निशाना

हालांकि अश्विन ने यह भी कहा कि शुभमन गिल अभी युवा हैं और उनमें सीखने की क्षमता है, लेकिन साथ ही जोड़ा कि खुद को स्पिन खेलने में माहिर मानने के कारण उन्होंने स्पिनर्स का इस्तेमाल करने में काफी देर कर दी थी. उन्होंने आगे कहा, “गिल आगे और भी सीखते रहेंगे. उनके पास समय हैं, लेकिन जब कप्तान खुद को स्पिन का अच्छा बल्लेबाज मानता है तो फिर उन्हें स्पिन को लाने में देर नहीं करनी चाहिए, और वही गलती भारत ने की, जो भारत को भारी पड़ी.”

आंकड़े भी बताते हैं रणनीति की कमी

ओवल टेस्ट की चौथी पारी में अब तक भारत ने 76.2 ओवर गेंदबाजी की है, लेकिन उसमें से सिर्फ 8 ही ओवर स्पिनर्स (जडेजा और सुंदर) से डालवाये गए. वॉशिंगटन सुंदर को पहले इनिंग्स में एक भी ओवर डालने को नहीं मिला, और वहीं जडेजा ने सिर्फ दो ओवर फेंके थे. 

इस पर अश्विन ने कहा, “ऐसी गलतियां आज के समय क्रिकेट में नहीं होनी चाहिए. ये भारत की रणनीति में बड़ी चूक है. हमें नहीं पता कि बाहर पवेलियन से कोई मैसेज भेजा जा रहा है या नहीं, लेकिन मैच में इन सब गलतियों से सब अब बचा जा सकता है.”

अब इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 35 रन चाहिए और भारत को 4 विकेट. इस सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है. अगर ये भारतीय टीम ये मैच हार जाती  हैं, तो भारत के लिए यह तीसरी लगातार टेस्ट सीरीज में हार होगी.

[ad_2]
ओवल टेस्ट के चौथे दिन गिल और गंभीर पर भड़के आर अश्विन, कहा- ‘ऐसी गलतियांं माफ़ नहीं होती’

Gurugram News: अरावली पहाड़ी में बनाए अवैध फार्म हाउस पर होगी कार्रवाई  Latest Haryana News

Gurugram News: अरावली पहाड़ी में बनाए अवैध फार्म हाउस पर होगी कार्रवाई Latest Haryana News

National Sports Governance Bill: Federations split over new law, concerns raised over sports autonomy Today Sports News

National Sports Governance Bill: Federations split over new law, concerns raised over sports autonomy Today Sports News