in

ओवल की ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले कप्तान शुभमन गिल? किसे दिया जीत का श्रेय; जानें क्या कहा Today Sports News

ओवल की ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले कप्तान शुभमन गिल? किसे दिया जीत का श्रेय; जानें क्या कहा Today Sports News

[ad_1]

IND vs ENG Anderson-Tendulkar Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई है. भारत ने केनिंग्टन ओवल में आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रनों से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ ये सीरीज 2-2 से ड्रॉ कर ली. भारत के पांचवां टेस्ट जीतने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि जब आपके पास प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज हों, तब आपके लिए कप्तानी करना आसान हो जाता है. गिल ने कहा कि इस सीरीज के रिजल्ट से संतुष्ट हैं. गिल को सीरीज में सबसे ज्यादा रन (754) बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.

गिल ने ओवल में जीत पर क्या कहा?

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि दोनों ही टीमों ने पूरी सीरीज में शानदार क्रिकेट खेला. दोनों ही टीम अपने A-गेम के साथ आईं और अच्छा लग रहा है कि आज हम जीतने वाली तरफ खड़े हैं. जब आपके पास सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज होते हैं, तब आपके लिए कप्तानी आसान हो जाती है. गिल ने आगे कहा कि हां हमारे ऊपर बहुत ज्यादा दवाब था, लेकिन उन लोगों ने बहुत जबरदस्त गेंदबाजी की.

शुभमन गिल ने सीरीज से क्या सीखा?

भारतीय कप्तान शुभमन गिल से जब इस सीरीज को लेकर सवाल किया कि आपने इन छह हफ्तों में सीरीज के दौरान क्या सीखा है, तब गिल ने जवाब देते हुए कहा कि कभी हार नहीं माननी चाहिए (Never Give Up). भारतीय टीम ने ये पांचवां टेस्ट ऐसे समय में जीता, जब टीम इंडिया के जीतने की उम्मीद कम थी. मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे और भारत को चार विकेट की दरकार थी. ऐसे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 रन रहते हुए हरा दिया. भारत ने आखिर तक इस मैच में जीत की उम्मीद बनाए रखी और आखिर में ये मुकाबला जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कर ली.

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: शतक के बाद दिल और फ्लाइंग किस… ओवल में यशस्वी ने रोहित नहीं, ‘किसी खास’ को किया डेडिकेट! जानिए पूरी कहानी

[ad_2]
ओवल की ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले कप्तान शुभमन गिल? किसे दिया जीत का श्रेय; जानें क्या कहा

अडानी ग्रुप के इस दावे से निकल गई चीन के साथ डील की हवा, बीजिंग तक मचा हड़कंप Business News & Hub

अडानी ग्रुप के इस दावे से निकल गई चीन के साथ डील की हवा, बीजिंग तक मचा हड़कंप Business News & Hub

हरियाणा के 15 HCS अधिकारी बने IAS अफसर:  9 को प्रोविजनल प्रमोशन; केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन; हाईकोर्ट में भी चल रहा केस – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा के 15 HCS अधिकारी बने IAS अफसर: 9 को प्रोविजनल प्रमोशन; केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन; हाईकोर्ट में भी चल रहा केस – Haryana News Chandigarh News Updates