in

ओवरहीट से Smartphone हो सकता है ब्लास्ट, गर्मियों में कूल रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स Today Tech News

ओवरहीट से Smartphone हो सकता है ब्लास्ट, गर्मियों में कूल रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स Today Tech News

[ad_1]

गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है. देश के कुछ हिस्सों में गर्मियों के दौरान तापमान 50 डिग्री तक पहुंच जाता है. ऐसे में कॉलिंग जैसे बेसिक फंक्शन से ही Smartphone हीट होने लगता है. कैमरा यूज और गेमिंग के दौरान तो स्थिति और खराब हो जाती है. फोन ओवरहीट हो जाए तो इसमें ब्लास्ट होने का भी खतरा रहता है. ऐसे में कुछ जरूरी टिप्स को फॉलो कर फोन को ओवरहीट और ब्लास्ट होने से बचाया जा सकता है. 

क्यों ब्लास्ट होता है फोन?

फोन के ब्लास्ट होने के कई कारण होते हैं, जिसमें से अधिकतर बैटरी से जुड़े होते हैं. आजकल अधिकतर स्मार्टफोन में लिथियम-आयन बैटरी होती है. इसमें पॉजीटिव और नेगेटिव इलेक्ट्रॉड्स का संतुलन होता है. जब कुछ गड़बड़ी होती है तो बैटरी के इनर कंपोनेट टूट जाते हैं और इसमें एक रिएक्शन होता है, जिस कारण फोन में ब्लास्ट हो सकता है. फोन की बैटरी गर्म होने पर थर्मल रनवे नाम की एक चेन रिएक्शन होती है, जिसकी वजह से बैटरी का तापमान और बढ़ जाता है और यह ब्लास्ट भी हो सकती है. 

गर्मियों में फोन को कैसे रखें ठंडा?

गर्मियों के दौरान तापमान अधिक होने से फोन गर्म जल्दी होता है. इसलिए फोन को अधिक गर्मी के दौरान यूज करने से बचें. गर्म तापमान में हेवी टास्क करने से फोन का प्रोसेसर हीट होने लगता है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस पर तो असर पड़ता ही है, इसके ब्लास्ट होने का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए फोन को अधिक तापमान के दौरान जरूरत के अनुसार ही यूज करें. इसके अलावा फोन को सीधे धूप में न रखें. 

#

फोन को ओवरहीट से बचाने के लिए चार्जिंग के दौरान भी कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है. फोन को चार्ज करते समय कभी भी कवर न करें. इसके अलावा फोन को रातभर चार्जिंग पर न छोड़ें. लंबी बैटरी लाइफ और ब्लास्ट से बचने के लिए हमेशा अच्छी क्वालिटी वाला चार्जर और केबल यूज करें. खराब क्वालिटी का सामान भले सस्ता मिलता है, लेकिन यह भारी नुकसान पहुंचा सकता है.

ये भी पढ़ें-

सिर्फ Starlink ही नहीं, यह अमेरिकी कंपनी भी मंजूरी के इंतजार में, भारत में लॉन्च करेगी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस

[ad_2]
ओवरहीट से Smartphone हो सकता है ब्लास्ट, गर्मियों में कूल रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

बलूच आर्मी का दावा- सभी 214 बंधकों को मार डाला:  कहा- जंग अभी जारी है; पाकिस्तानी सेना ने ट्रेन हाईजैक खत्म होने का दावा किया था Today World News

बलूच आर्मी का दावा- सभी 214 बंधकों को मार डाला: कहा- जंग अभी जारी है; पाकिस्तानी सेना ने ट्रेन हाईजैक खत्म होने का दावा किया था Today World News

ओप्पो F29 स्मार्टफोन सीरीज 20 मार्च को लॉन्च होगी:  6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले, 12GB रैम, 80W चार्जिंग और 6,500mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000 Today Tech News

ओप्पो F29 स्मार्टफोन सीरीज 20 मार्च को लॉन्च होगी: 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले, 12GB रैम, 80W चार्जिंग और 6,500mAh बैटरी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000 Today Tech News