ओवरलोड गाड़ियों की जानकारी देने वाले पुलिस ने चार दबोचे


Man dies after being hit by train...

ख़बर सुनें

करनाल। थाना सदर पुलिस ने शुक्रवार की रात 12:30 बजे आरटीओ के वाहनों की लोकेशन देने वाले चार युवकों को पकड़ा। वे युवक गांव बलड़ी में ओवरलोड गाड़ियों और ट्रांसपोर्टरों को आरटीओ स्टाफ के चेकिंग वाहनों की लोकेशन दे रहे थे।
पुलिस ने इरफान वासी गांव शेखपुरा जागीर, समीर उर्फ अकुंश वासी रोहतक, साहिर और जुबेर वासीयान केरटु, जिला शामली, उत्तर प्रदेश को पकड़ा। उनके पास से यूपी नंबर की दो वाहन भी बरामद किए गए। इसके साथ ही 6300 रुपये और चार मोबाइल फोन मिले है। सभी के फोन में अलग-अलग व्हाट्सएप पर सैकड़ों नामों से ग्रुप बने हुए थे। जिनके माध्यम से सभी आरोपी आरटीओ स्टाफ के वाहनों की चेकिंग की लोकेशन ओवरलोड गाड़ियों के ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टरों को देते थे। थाना पुलिस ने सभी आरोपियों को खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सदर में गुप्त सूचना मिली थी कि यमुनानगर से करनाल होते हुए कोरसैंट, बजरी, रोडी, डस्ट से भरे ओवरलोड के ट्रक, डंफर, ट्राले दिल्ली व उत्तर प्रदेश की तरफ दिन-रात चलते हैं, जिनको आरटीओ स्टाफ करनाल पकड़कर ओवरलोड का जुर्माना वसूलकर प्रदेश सरकार के खजाने में जमा करवाते है। ऐसे में कई व्यक्ति इन ट्रकों के मालिकों और ड्राइवरों से मिली भगत कर आरटीओ स्टाफ के चेकिंग वाहनों की लोकेशन देकर मोटे पैसे वसूल करते है और सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाते है। इनके मोबाइन नंबरों पर कई व्हाट्सएप पर ग्रुप बने हुए है। जिसकी मदद से लोकेशन भेजी जाती है।
इन नामों से बने हुए है ग्रुप
शर्मा जी हेल्प लाइन, तुंगनाथ महादेव, गोल्डी हेल्प लाइन, आज तक न्यूज लाइव व गोल्डी सोरा हेल्प लाइन, एसटीसी, हसन, जी हेल्प लाइन, हैप्पी रोड लाइन, चौधरी गुडस कैरियर, प्रधान, डी पानीपत, चौधरी, आजाद परिंदा, गोल्डी हेल्प लाइन दो, बिल्ला भाई, बाबा रोड लाइन, ट्रासपोर, समाज सेवा, गुरु लाइव, ताल्ली, जय माता दी, हरियाणा रोडवेज यमुनानगर, दादरी हेल्पलाइन, शामली यूनियन, हिंदूस्थान, बागपत के किंग, दीपक केकेआर दो, भाईचारा ग्रुप, हापुड किंग, गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे, एबीपी न्यूज लाइव, मोनु-भाई, इंकलाब जिंदाबाद, हमारा अपना सिटी, हेल्प लाइन बागपत व हरियाणा एक्सप्रैस के नाम से ग्रुप बने हुए है।

करनाल। थाना सदर पुलिस ने शुक्रवार की रात 12:30 बजे आरटीओ के वाहनों की लोकेशन देने वाले चार युवकों को पकड़ा। वे युवक गांव बलड़ी में ओवरलोड गाड़ियों और ट्रांसपोर्टरों को आरटीओ स्टाफ के चेकिंग वाहनों की लोकेशन दे रहे थे।

पुलिस ने इरफान वासी गांव शेखपुरा जागीर, समीर उर्फ अकुंश वासी रोहतक, साहिर और जुबेर वासीयान केरटु, जिला शामली, उत्तर प्रदेश को पकड़ा। उनके पास से यूपी नंबर की दो वाहन भी बरामद किए गए। इसके साथ ही 6300 रुपये और चार मोबाइल फोन मिले है। सभी के फोन में अलग-अलग व्हाट्सएप पर सैकड़ों नामों से ग्रुप बने हुए थे। जिनके माध्यम से सभी आरोपी आरटीओ स्टाफ के वाहनों की चेकिंग की लोकेशन ओवरलोड गाड़ियों के ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टरों को देते थे। थाना पुलिस ने सभी आरोपियों को खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना सदर में गुप्त सूचना मिली थी कि यमुनानगर से करनाल होते हुए कोरसैंट, बजरी, रोडी, डस्ट से भरे ओवरलोड के ट्रक, डंफर, ट्राले दिल्ली व उत्तर प्रदेश की तरफ दिन-रात चलते हैं, जिनको आरटीओ स्टाफ करनाल पकड़कर ओवरलोड का जुर्माना वसूलकर प्रदेश सरकार के खजाने में जमा करवाते है। ऐसे में कई व्यक्ति इन ट्रकों के मालिकों और ड्राइवरों से मिली भगत कर आरटीओ स्टाफ के चेकिंग वाहनों की लोकेशन देकर मोटे पैसे वसूल करते है और सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाते है। इनके मोबाइन नंबरों पर कई व्हाट्सएप पर ग्रुप बने हुए है। जिसकी मदद से लोकेशन भेजी जाती है।

इन नामों से बने हुए है ग्रुप

शर्मा जी हेल्प लाइन, तुंगनाथ महादेव, गोल्डी हेल्प लाइन, आज तक न्यूज लाइव व गोल्डी सोरा हेल्प लाइन, एसटीसी, हसन, जी हेल्प लाइन, हैप्पी रोड लाइन, चौधरी गुडस कैरियर, प्रधान, डी पानीपत, चौधरी, आजाद परिंदा, गोल्डी हेल्प लाइन दो, बिल्ला भाई, बाबा रोड लाइन, ट्रासपोर, समाज सेवा, गुरु लाइव, ताल्ली, जय माता दी, हरियाणा रोडवेज यमुनानगर, दादरी हेल्पलाइन, शामली यूनियन, हिंदूस्थान, बागपत के किंग, दीपक केकेआर दो, भाईचारा ग्रुप, हापुड किंग, गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे, एबीपी न्यूज लाइव, मोनु-भाई, इंकलाब जिंदाबाद, हमारा अपना सिटी, हेल्प लाइन बागपत व हरियाणा एक्सप्रैस के नाम से ग्रुप बने हुए है।

.


What do you think?

खादी बोर्ड की जमीन बेचने का आरोप, गृह मंत्री ने डीसी को दिए जांच के आदेश

19. मेरा रंग दे बसंती चोला.. और वंदेमातरम गूंजा