ओवरटेक करते समय रोडवेज बस ट्रॉले से टकराई, बाल-बल बची 40 सवारी


ख़बर सुनें

रोहतक। भिवानी रोड पर शुक्रवार सुबह लाहली गांव के पास तेज गति से ओवरटेक कर रही रोडवेज बस ट्रॉले से टकरा गई। टक्कर में बस का कंडक्टर साइड का हिस्सा पूरी तरह उखड़ गया। 40 सवारियों की जान बाल-बाल गई। एक छात्रा के पैर में चोट आई। पुलिस का कहना है कि अभी किसी ने शिकायत नहीं दी है।
प्रत्यक्षदर्शी बलवान सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे भिवानी की तरफ से एक बस तेज गति से रोहतक की ओर जा रही थी। जब बस लाहली के पास पहुंची तो सामने ट्रॉला चल रहा था। बस चालक ने ट्रॉले को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी चक्कर में बस कंडक्टर के साइड का हिस्सा ट्रॉले के कोने से टकरा गई। धमाके के साथ बस रुकी। सवारियां घबराई हुई थी। एक छात्रा को ज्यादा चोट दिखाई दे रही थी। पहले छात्रा को पानी पिलवाया, इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर पीजीआई में पहुंचाया। बाकी 10 से 12 सवारियों को मामूली चोटें आई थी। कोई ज्यादा गंभीर नहीं था।
जीएम करें ऐसे बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई
प्रत्यक्षदर्शी बलवान सिंह ने रोडवेज जीएम से मांग कि लापरवाह बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। क्योंकि बस चालक ने 40 सवारियों की जान जोखिम में डाल दी।
वर्जन-
बस व ट्रॉले के बीच टक्कर की सूचना मिली थी, लेकिन किसी घायल ने कोई शिकायत नहीं दी है। अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
– इंस्पेक्टर अशोक कुमार, प्रभारी थाना बहुअकबरपुर

रोहतक। भिवानी रोड पर शुक्रवार सुबह लाहली गांव के पास तेज गति से ओवरटेक कर रही रोडवेज बस ट्रॉले से टकरा गई। टक्कर में बस का कंडक्टर साइड का हिस्सा पूरी तरह उखड़ गया। 40 सवारियों की जान बाल-बाल गई। एक छात्रा के पैर में चोट आई। पुलिस का कहना है कि अभी किसी ने शिकायत नहीं दी है।

प्रत्यक्षदर्शी बलवान सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे भिवानी की तरफ से एक बस तेज गति से रोहतक की ओर जा रही थी। जब बस लाहली के पास पहुंची तो सामने ट्रॉला चल रहा था। बस चालक ने ट्रॉले को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी चक्कर में बस कंडक्टर के साइड का हिस्सा ट्रॉले के कोने से टकरा गई। धमाके के साथ बस रुकी। सवारियां घबराई हुई थी। एक छात्रा को ज्यादा चोट दिखाई दे रही थी। पहले छात्रा को पानी पिलवाया, इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर पीजीआई में पहुंचाया। बाकी 10 से 12 सवारियों को मामूली चोटें आई थी। कोई ज्यादा गंभीर नहीं था।

जीएम करें ऐसे बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई

प्रत्यक्षदर्शी बलवान सिंह ने रोडवेज जीएम से मांग कि लापरवाह बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। क्योंकि बस चालक ने 40 सवारियों की जान जोखिम में डाल दी।

वर्जन-

बस व ट्रॉले के बीच टक्कर की सूचना मिली थी, लेकिन किसी घायल ने कोई शिकायत नहीं दी है। अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

– इंस्पेक्टर अशोक कुमार, प्रभारी थाना बहुअकबरपुर

.


What do you think?

चंडीगढ़: दो साल बाद प्रतिबंध हटा, अब दिवाली और गुरु पर्व पर दो घंटे जला सकेंगे पटाखे, ये शर्त भी रखी

Haryana: एक हजार अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर पर छंटनी की तलवार, खाली पद स्थायी भर्ती से भरे जाएंगे