in

ओलिंपियन रेसलर बजरंग पूनिया के पिता का निधन: कांग्रेस नेता ने लिखा- बापूजी नहीं रहे; कल पैतृक गांव खुड्‌डन में अंतिम संस्कार – Sonipat News Today Sports News

ओलिंपियन रेसलर बजरंग पूनिया के पिता का निधन:  कांग्रेस नेता ने लिखा- बापूजी नहीं रहे; कल पैतृक गांव खुड्‌डन में अंतिम संस्कार – Sonipat News Today Sports News

[ad_1]

बजरंग पूनिया के पिता बलवान की अस्पताल में भर्ती के दौरान की तस्वीर। इनसेट में बजरंग की फोटो।

हरियाणा के ओलिंपियन पहलवान एवं अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पूनिया के पिता बलवान पूनिया का गुरुवार को निधन हो गया। उनके दोनों फेफड़े खराब हो गए थे। वह 18 दिन से दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे।

.

इसको लेकर बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली। उन्होंने लिखा- बापूजी हमारे साथ नहीं रहे। शाम सवा 6 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। उन्होंने बड़ी मेहनत से हम लोगों को यहां तक पहुंचाया था। वे हमारे पूरे परिवार की रीढ़ थे। समझ नहीं आ रहा कि उनके बिना आगे जीवन कैसा होगा।

बजरंग पूनिया ने आगे लिखा- पिता का अंतिम संस्कार हमारे गांव खुड्‌डन (झज्जर) में शुक्रवार सुबह 11 बजे किया जाएगा।

वहीं, बजरंग का सोनीपत के मॉडल टाउन में सुजान सिंह पार्क के पास घर है। जहां सन्नाटा पसरा है। घर का गेट बंद है।​

सोनीपत में बजरंग पूनिया के घर पर सन्नाटा पसरा है।

​​​​खुद का सपना पूरा नहीं हो पाया तो बेटे को बनाया पहलवान बजरंग पूनिया के पिता और भाई भी पहलवानी करते थे, लेकिन आर्थिक हालात खराब होने के कारण वे अपना सपना पूरा नहीं कर पाए। बलवान ने बचपन से ही बजरंग को अखाड़े के गुर सिखाने शुरू कर दिए। उनकी इच्छा थी कि बेटा देश का नामी पहलवान बने, जो बजरंग ने सच कर दिखाया।

7 साल की उम्र में बजरंग ने पहलवानी शुरू की पिता के कहने पर ही बजरंग ने 7 साल की उम्र में पहली बार पहलवानी शुरू की। यहां तक पहुंचने में पिता का योगदान सबसे अहम रहा।

पिता बलवान के साथ बजरंग पूनिया।- फाइल फोटो

पिता बलवान के साथ बजरंग पूनिया।- फाइल फोटो

पहनावे से लेकर स्वभाव तक सादगी बजरंग का परिवार अभी सोनीपत के मॉडल टाउन में रहता है। बलवान सिंह रोज सुबह घर के सामने कुर्सी डालकर बैठ जाते। आसपास के लोग उनसे मिलने आते और घंटों बातचीत करते। बलवान सिंह ने हमेशा सादा पहनावा अपनाया और अपने सरल स्वभाव से हर किसी को प्रभावित किया।

बजरंग पूनिया की सोशल मीडिया पर पोस्ट…

सांसद कुमारी सैलजा ने जताया दुख सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा- ओलिंपियन पहलवान एवं अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पूनिया के पिता बलवान सिंह पूनिया के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करें।

परिवार के साथ बलवान पूनिया के PHOTOS…

[ad_2]
ओलिंपियन रेसलर बजरंग पूनिया के पिता का निधन: कांग्रेस नेता ने लिखा- बापूजी नहीं रहे; कल पैतृक गांव खुड्‌डन में अंतिम संस्कार – Sonipat News

Hamas says Israel’s Qatar attack aimed at halting Gaza mediation Today World News

Hamas says Israel’s Qatar attack aimed at halting Gaza mediation Today World News

Magnetic obliges in the feature event Today Sports News

Magnetic obliges in the feature event Today Sports News