in

ओला S1 प्रो का ‘सोना’ एडिशन रिवील: इलेक्ट्रिक स्कूटर में 24 केरेट गोल्ड के एलिमेंट्स, फुल चार्ज पर 195km तक की रेंज Today Tech News

ओला S1 प्रो का ‘सोना’ एडिशन रिवील:  इलेक्ट्रिक स्कूटर में 24 केरेट गोल्ड के एलिमेंट्स, फुल चार्ज पर 195km तक की रेंज Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली51 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर ओला इलेक्ट्रिक ने अपने ईवी लाइनअप के टॉप मॉडल S1 प्रो का सोना लिमिटेड एडिशन रिवील किया है। नया इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 प्रो पर ही बेस्ड है और इसमें कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं। ई-स्कूटर में 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है।

स्कूटर के मिरर हैंडल, ब्रेक लीवर, साइड स्टैंड, पिलियन फुटरेस्ट और ग्रैब रेल पर 24 कैरेट की परत चढ़ी है। इसके अलावा स्कूटर में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं है। स्कूटर में पहले की तरह फुल चार्ज पर 195km तक की IDC रेंज मिलेगी। कंपनी ने लिमिटेड स्कूटर्स की संख्या की ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है।

ओला के फेस्टिव कैंपेन में S1 प्रो सोना जीतने का मौका कंपनी ने क्रिसमस के मौके पर एक फेस्टिव कैंपेन भी शुरू किया है, जो 25 दिसंबर तक चलेगा। इसमें चुनिंदा कस्टमर को S1 प्रो का सोना लिमिटेड एडिशन जीतने का मौका देगी।

इसमें प्रतिभागियों को ओला S1 के साथ रील पोस्ट या कंपनी के स्टोर के बाहर एक तस्वीर या सेल्फी क्लिक कर #OlaSonaContest के साथ टैग कर पोस्ट करनी होगी। प्रतिभागियों को 25 दिसंबर को स्क्रैच के जरिए स्कूटर जीतने का मौका मिलेगा।

ओला S1 प्रो सोना लिमिटेड एडिशन : डिजाइन ओला S1 प्रो सोना लिमिटेड एडिशन में पर्ल व्हाइट और गोल्डन कलर के साथ डुअल-टोन डिजाइन थीम मिलती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में डार्क बेज कलर के नापा लेदर से बनी प्रीमियम सीट दी गई है, एसमें जरी धागे का इस्तेमाल करके गोल्डन धागे की सिलाई की गई है।

मुख्य बॉडी पैनल पर क्रीम सफेद वाइट, निचली स्कर्ट, हेडलाइट कफन के साथ सामने का मडगार्ड गेरूए बेज कलर में दिए गए हैं। टेलिस्कोपिक फोर्क, स्विंगआर्म, रियर मोनोशॉक स्प्रिंग और अलॉय व्हील पर गोल्डन कलर में हैं। इसमें मूवओएस सॉफ्टवेयर, गोल्ड-थीम वाला यूजर इंटरफेस और कस्टमाइज मूवओएस डैशबोर्ड मिलेगा।

क्रिसमस के दिन 3,200 से ज्यादा नए स्टोर खोलेगी कंपनी कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने 19 दिसंबर एक बयान जारी कर बताया था कि वह देशभर में 3,200 से अधिक स्टोर खोलेगी, जो ‘ग्लोबल लेवल पर EV डिस्ट्रीब्यूशन के सबसे तेज रोलआउट में से एक होगी।’ इनमें हर स्टोर या आउटलेट में बिक्री के बाद ग्राहकों की मदद के लिए एक सर्विस सेंटर जुड़ा होगा।

फिलहाल ओला इलेक्ट्रिक 750 से अधिक स्टोर्स के साथ डायरेक्ट-टू-कस्टमर नेटवर्क फॉर्मेट पर काम करती है, लेकिन अब कंपनी एग्रेसिव सेल्स एंड सर्विस प्लान लॉन्च करने वाली है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ओला S1 प्रो का ‘सोना’ एडिशन रिवील: इलेक्ट्रिक स्कूटर में 24 केरेट गोल्ड के एलिमेंट्स, फुल चार्ज पर 195km तक की रेंज

कौन हैं Sriram Krishnan, जिन्हें Donald Trump ने बनाया सीनियर AI पॉलिसी एडवाइजर? Today Tech News

कौन हैं Sriram Krishnan, जिन्हें Donald Trump ने बनाया सीनियर AI पॉलिसी एडवाइजर? Today Tech News

VIDEO : नारनाैंद में हादसा, ईंट भठ्ठे की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत  Latest Haryana News

VIDEO : नारनाैंद में हादसा, ईंट भठ्ठे की दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत Latest Haryana News