in

ओला के शेयर में 9% की तेजी: कंपनी ने सेल्स में गड़बड़ी के आरोपों को गलत बताया; कहा- हमारे खिलाफ कोई सरकारी जांच नहीं Business News & Hub

ओला के शेयर में 9% की तेजी:  कंपनी ने सेल्स में गड़बड़ी के आरोपों को गलत बताया; कहा- हमारे खिलाफ कोई सरकारी जांच नहीं Business News & Hub

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Ola shares rise 9% sales backlog vahan registrations scrutiny february 2025

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर में शुक्रवार को करीब 9% की तेजी देखने को मिली। कारोबारी सेशन खत्म होने पर ये 4.27 रुपए (8.26%) बढ़कर 55.98 रुपए पर बंद हुआ।

दरअसल कंपनी ने व्हीकल रजिस्ट्रेशन और सेल्स में गड़बड़ी पर सरकारी जांच की बात को नकारा है। ओला के इस बयान के बाद ही कंपनी के शेयर में यह तेजी देखने को मिली है।

गुरुवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ओला इलेक्ट्रिक, भारी उद्योग मंत्रालय और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की जांच के दायरे में है। दोनों मंत्रालयों ने कंपनी से जानकारी मांगी है।

मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्रीज ने 11 मार्च को और मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज ने 18 मार्च को कंपनी से डिटेल्स मांगी थीं। आरोपों के जवाब में ओला ने कहा कि अभी उसके खिलाफ कोई रेगुलेटरी या कानूनी कार्रवाई शुरू नहीं हुई है।

सेल्स में गड़बड़ी से जुड़ा है मामला

ओला इलेक्ट्रिक ने फरवरी 2025 में 25,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का दावा किया था, लेकिन सरकारी वाहन पोर्टल ‘वाहन’ पर इस अवधि में सिर्फ 8,600 वाहनों के रजिस्ट्रेशन दर्ज हुए। इस अंतर को लेकर सरकारी मंत्रालयों ने कंपनी से जानकारी मांगी थी।

ओला ने कहा- अस्थायी बैकलॉग की वजह से समस्या आई

ओला इलेक्ट्रिक ने फरवरी 2025 की सेल्स फिगर को लेकर कहा कि व्हीकल रजिस्ट्रेशन में अस्थायी बैकलॉग की वजह से यह समस्या आई है। कंपनी ने कहा कि उसकी सेल्स मजबूत बनी हुई है और बैकलॉग को दूर करने के लिए काम चल रहा है।

कंपनी ने यह भी कहा कि पिछले तीन महीनों की एवरेज डेली सेल्स के मुकाबले अब रोजाना रजिस्ट्रेशन 50% से ज्यादा हो गए हैं। फरवरी के बैकलॉग का 40% हिस्सा क्लियर किया जा चुका है। मार्च 2025 के अंत तक इसे पूरी तरह सुलझा लिया जाएगा।

व्हीकल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में देरी से आया बैकलॉग

ओला इलेक्ट्रिक ने दो नेशनल वेंडर्स के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट खत्म किए थे, जो पहले व्हीकल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संभालते थे। इसके बाद कंपनी पर सेल्स को लेकर गलत जानकारी फैलाने के आरोप लगे थे।

32 स्टोर्स पर रेड में 50 से ज्यादा व्हीकल जब्त हुए

ओला के स्टोर्स पर देशभर में RTO कार्रवाई कर रही है। अब तक महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के 32 स्टोर्स पर रेड पड़ चुकी है। इसके अलावा राजस्थान में कुछ स्टोर्स पर भी कार्रवाई की गई है। इसमें 50 से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों के जब्त किया जा चुका है।

ओला के स्टोर पर 4 बार रेड हुई

  • 8 मार्च- देशभर में ओला के कई स्टोर्स पर छापेमारी की गई। ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं होने के चलते कई स्टोर्स सील किए, इलेक्ट्रिक गाड़ियां जब्त की गईं।
  • 12 मार्च- मध्यप्रदेश के जबलपुर में 2 स्टोर पर RTO ने रेड मारी। इस दौरान ट्रांसपोर्ट अधिकारियों ने 14 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स जब्त किए।
  • 18 मार्च- इंदौर में 4 स्टोर पर छापा मारा। ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं होने के चलते कारण बताओ नोटिस दिया गया।
  • 17 से 19 मार्च- महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में 26 स्टोर पर रेड हुई। इसमें 36 व्हीकल्स को जब्त कर नोटिस दिए गए।

दूसरी कंपनियों की शिकायत के बाद कार्रवाई

गुरुग्राम की प्रताप सिंह एंड एसोसिएट्स कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक और कुछ अन्य कंपनियों के खिलाफ ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट अधिकारियों ने कार्रवाई की ।

95% स्टोर पर नहीं है बेसिक सर्टिफिकेशन

ओला इलेक्ट्रिक ने 2022 से अब तक 4,000 स्टोर खोले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से लगभग 3,400 शोरूम का ही डेटा उपलब्ध है। 3,400 में से 100 शोरूम ही ऐसे थे, जिनके पास मोटर व्हीकल्स एक्ट के तहत जरूरी ट्रेड सर्टिफिकेट थे।

कंपनी के 95% से अधिक स्टोर में अनरजिस्टर्ड टू व्हीलर्स डिस्प्ले करने, बेचने और उनकी टेस्ट राइड ऑफर करने के लिए जरूरी बेसिक सर्टिफिकेशन नहीं हैं।

ओला इलेक्ट्रिक ने कहा- कार्रवाई गलत और पक्षपातपूर्ण

मंगलवार की कार्रवाई पर ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने बताया कि कोई वाहन जब्त नहीं किया गया है। इससे पहले ओला ने जांच को गलत और पक्षपातपूर्ण बताया था। प्रवक्ता ने कहा था कई राज्यों में ओला के डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स और गोदामों में अनरजिस्टर्ड व्हीकल्स की इन्वेंट्री है।

ये मोटर व्हीकल एक्ट के दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करती है और जरूरी मंजूरियां मौजूद हैं। कंपनी ने स्टोर्स पर रेड को लेकर कोई जानकारी नहीं दी थी।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ओला के शेयर में 9% की तेजी: कंपनी ने सेल्स में गड़बड़ी के आरोपों को गलत बताया; कहा- हमारे खिलाफ कोई सरकारी जांच नहीं

दुनियाभर में Made in India Smartphone की बिक्री में जबरदस्त उछाल, इस 2 टॉप ब्रांड ने गाड़े झंडे Today Tech News

दुनियाभर में Made in India Smartphone की बिक्री में जबरदस्त उछाल, इस 2 टॉप ब्रांड ने गाड़े झंडे Today Tech News

यूनिफाइड पेंशन स्कीम का नोटिफिकेशन जारी, 1 अप्रैल से होने जा रहा लागू Business News & Hub

यूनिफाइड पेंशन स्कीम का नोटिफिकेशन जारी, 1 अप्रैल से होने जा रहा लागू Business News & Hub