in

ओला के थर्ड जनरेशन S1X और S1 प्रो ई-स्कूटर लॉन्च: फुल चार्ज पर 320km तक की रेंज, कीमत ₹79,999 से शुरू Today Tech News

ओला के थर्ड जनरेशन S1X और S1 प्रो ई-स्कूटर लॉन्च:  फुल चार्ज पर 320km तक की रेंज, कीमत ₹79,999 से शुरू Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने आज (31 जनवरी) अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की S1 सीरीज को अपडेट कर दिया है। इसमें कंपनी ने भारतीय बाजार में 2 थर्ड जनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। इसमें S1X और S1 प्रो मॉडल शामिल हैं।

थर्ड जनरेशन S1X को चार बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 79,999 रुपए से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल S1X+ में 1.07 लाख रुपए तक जाती है। वहीं, थर्ड जनरेशन S1 प्रो को चार वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.14 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल S1प्रो+ में 1.69 लाख रुपए तक जाती है।

कंपनी का दावा है कि 5.3kWh बैटरी पैक वाला फ्लैगशिप S1प्रो+ मॉडल एक बार फुल चार्ज करने पर 320km चलेगा। वहीं, S1X में फुल चार्ज पर 242km की रेंज मिलेगी। थर्ड जेनरेशन ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और कंपनी का दावा है कि डिलीवरी फरवरी के मध्य में शुरू होगी।

कंपनी ने सभी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को थर्ड जनरेशन फ्रेम पर तैयार किया है, लेकिन इसके डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। S1 एयर को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। वहीं, सेकेंड जनरेशन S1X और S1 प्रो की कीमतों को कम कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ओला के थर्ड जनरेशन S1X और S1 प्रो ई-स्कूटर लॉन्च: फुल चार्ज पर 320km तक की रेंज, कीमत ₹79,999 से शुरू

ट्रंप ने BRICS देशों को दी चेतावनी, डॉलर की जगह दूसरी मुद्रा के इस्तेमाल पर टैरिफ – India TV Hindi Today World News

ट्रंप ने BRICS देशों को दी चेतावनी, डॉलर की जगह दूसरी मुद्रा के इस्तेमाल पर टैरिफ – India TV Hindi Today World News

शाहिद कपूर की ‘देवा’ का ‘स्काई फोर्स’ पर पड़ेगा असर, कलेक्शन में आएगी गिरावट Latest Entertainment News

शाहिद कपूर की ‘देवा’ का ‘स्काई फोर्स’ पर पड़ेगा असर, कलेक्शन में आएगी गिरावट Latest Entertainment News