Ola Electric Quarter 1 Results: इलैक्ट्रिक गाड़ियों की निर्माता कंपनी ओला इलैक्ट्रिक के फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही के नतीजे सोमवार 14 जुलाई 2025 को आ गए. एक तरफ जहां इसका घाटा बढ़ा तो वहीं दूसरी तरफ इसके शेयर में जबरदस्त बिकवाली की वजह से शेयर 16 प्रतिशत तक ऊपर उछल गए. जून में खत्म हुई पहली तिमाही (अप्रैल-जून 20260 के दौरान ओला इलैक्ट्रिक का शुद्ध घाटा बढ़कर 428 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी दौरान घाटा 347 करोड़ रुपये था.
कंपनी का बढ़ा तिमाही घाटा
कंपनी के जून तिमाही रिवैन्यू में भी 50 प्रतिशत की कमी आयी है और ये 828 करोड़ रुपये का रहा, जो साल भर पहले इसी दौरान 1,644 करोड़ रुपये था. ओला इलैक्ट्रिक ने अपनी इनकम स्टेटमेंट जारी करते हुए फाइनेंशियल ईयर 2026 के दौरान रिवैन्यू 4200 करोड़ से 4700 करोड़ के बीच बने रहने का अनुमान लगाया है. अगर ऐसा हुआ तो फाइनेंशियल ईयर 2025 की तुलना में फाइनेंशियल ईयर 2026 में ग्रोथ पॉजिटिव में रह सकता है.
कंपनी ने अपने वॉल्यूम के 3.25 लाख से 3.75 लाख यूनिट के करीब रहने का अनुमान लगाया है, जबकि औसत मार्जिन 35 प्रतिशत से 40 प्रतिशत के बीच रह सकता है. समायोजन के आधार पर ओला इलैक्ट्रिक EBITDA का घाटा 237 करोड़ रुपये का रहा जो इसी दौरान पिछले साल 205 करोड़ रुपये था.
पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले घाटे में कमी
हालांकि, जब इस साल मार्च आए तिमाही नतीजे से ओला इलैक्ट्रिक के जून तिमाही के नतीजे की तुलना करें तो इसके घाटे में कमी आयी है. मार्च तिमाही में कंपनी का घाटा 870 करोड़ रुपये का था. मार्च तिमाही में कंपनी का रिवैन्यू 611 करोड़ रुपये का था, जो जून तिमाही के दौरान 828 करोड़ रुपये है. ओला इलैक्ट्रिक ने कहा कि ऑटो बिजनेस भी जून तिमाही के दौरान EBITDA के आधार पर पॉजिटिव में आ गया.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
Source: https://www.abplive.com/business/ola-electric-mobility-quarter-one-results-16-percent-stock-jumps-after-earnings-improve-2979052